टीम इंडिया का WTC फाइनल रास्ता मुश्किल!
साउथ अफ्रीका से हार के बाद चुनौती बढ़ी
1 months ago Written By: Aniket prajapati
भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में इस वक्त खराब दौर से गुजर रही है। टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच हार गई और 0-2 से सीरीज गंवा दी। करीब 25 साल बाद ऐसा हुआ है कि साउथ अफ्रीका ने भारत में ऐसा प्रदर्शन किया। अब टीम इंडिया के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने की चुनौती खड़ी हो गई है। फिलहाल WTC अंक तालिका में टीम इंडिया पांचवें नंबर पर है। टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए नौ टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
टीम इंडिया की वर्तमान स्थिति वर्तमान WTC साइकिल में भारत को कुल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिनमें से नौ मैच अब तक पूरे हो चुके हैं। टीम का PCT फिलहाल 48.15% है और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। WTC के फाइनल में सिर्फ शीर्ष दो टीमें ही आमने-सामने आती हैं। इसलिए भारत को शेष मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है।
फाइनल में जाने के लिए आवश्यक पीसीटी टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 60% PCT हासिल करनी होगी। इसका मतलब है कि बचे हुए मैचों में जीत का प्रतिशत बढ़ाना होगा। फिलहाल भारत का प्रदर्शन ऐसा नहीं है कि आसानी से यह लक्ष्य पूरा हो सके।
बचे हुए मैच और जीत की जरूरतटीम इंडिया को अब श्रीलंका और न्यूजीलैंड में दो-दो टेस्ट खेलने हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया पांच टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी। कुल नौ मैचों में भारत को कम से कम छह जीतने होंगे। अगर कोई मैच हारता है, तो जीत की संख्या सात तक बढ़ानी होगी। यह आसान काम नहीं होगा, खासकर श्रीलंका और न्यूजीलैंड की सर्दी और एウェ स्ट्रॉन्ग टीमों को देखते हुए।
अगली टेस्ट सीरीज की योजना भारतीय टीम अगस्त 2026 में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। फिर अक्टूबर से नवंबर तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच होंगे। साल के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी। इन मुकाबलों में हर टेस्ट महत्वपूर्ण है। किसी भी मैच में हार टीम के WTC फाइनल की संभावना को प्रभावित कर सकती है।