20 साल तक शेरों की सेवा की… पलभर में नोचकर ले ली जान,
सफारी वर्ल्ड में खौफनाक मंजर
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: बैंकॉक (थाईलैंड) से बड़ी खबर सामने आई है। बुधवार, 10 सितंबर को सफारी वर्ल्ड में हुई एक दर्दनाक घटना ने हर किसी को हिला दिया। यहां शेरों ने उस व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली, जिसने लगभग 20 साल तक उनकी देखभाल की थी। यह हादसा ड्राइव-थ्रू सफारी ज़ोन में हुआ, जहां सख्ती से गाड़ियों के अंदर ही रहने का नियम है। लेकिन जैसे ही वरिष्ठ कर्मचारी नीचे उतरे, शेरों ने उन पर हमला कर दिया। यह दृश्य इतना खौफनाक था कि वहां मौजूद पर्यटक सिहर उठे।
शेरों ने पलभर में छीनी जान मृतक का नाम जियान रांगखारसमी (58) था, जो करीब दो दशकों से सफारी वर्ल्ड में काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ड्यूटी के दौरान जैसे ही वे वाहन से नीचे उतरे, पीछे से एक शेर ने अचानक उन पर झपट्टा मारा। देखते ही देखते 3-4 और शेर वहां पहुंच गए और जियान को जमीन पर गिराकर नोचने लगे। पर्यटकों ने कारों के हॉर्न बजाकर शेरों को डराने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सफारी में मौजूद प्रोफेसर थावाचाई कंजनारिन ने बताया, शेर धीरे-धीरे पास आया और फिर अचानक उन्हें गिराकर काटना शुरू कर दिया। लोग समझ ही नहीं पाए कि कैसे मदद करें। करीब 15 मिनट तक यह हमला चलता रहा। आखिरकार साथी कर्मचारी फानॉम सितसैंग ने हिम्मत दिखाकर शेरों को हटाया और घायल जियान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा ग़म का पहाड़ जियान की पत्नी रतनापॉर्न जितपकडी (57) ने कहा कि यह हादसा उनके परिवार को पूरी तरह तोड़ गया है। उनके मुताबिक, जियान को शेरों और बाघों से बेहद लगाव था और वही उनके परिवार का सहारा भी थे। जियान के छोटे भाई सुराचाई रांगखारसमी ने भी उनकी अनुभव और लगन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने लगभग बीस साल शेरों की सेवा में बिताए।
जांच और सख्त कदम इस घटना के बाद नेशनल पार्क्स, वाइल्डलाइफ एंड प्लांट कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट (DNP) ने तुरंत सफारी ज़ोन को बंद करने का आदेश दिया। विभाग के महानिदेशक अत्तापोल चारोएनचंसा ने कहा कि सुरक्षा प्रोटोकॉल की गहन जांच होगी। थाईलैंड में इस समय 223 पंजीकृत शेर हैं, और उनके पालन-पोषण के लिए कड़े नियम लागू हैं। अगर कोई नियम तोड़ा जाए, तो एक साल जेल और 1 लाख बाट तक का जुर्माना हो सकता है।