झील के बीच बसा अद्भुत गांव, जहां जमीन पर पैर रखना मना है,
फिर भी पानी पर रहते हैं हजारों लोग
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: पश्चिमी अफ्रीका के बेनीन देश में एक ऐसा अनोखा गांव है, जो जमीन पर नहीं, बल्कि झील के बीचों-बीच बसा है. यहां सड़कें नहीं हैं, गाड़ियां नहीं हैं और जमीन पर पैर रखने की भी मनाही है. इसके बावजूद यहां के लोग न सिर्फ आराम से रहते हैं, बल्कि खुशहाल जिंदगी जीते हैं. यह है गांवी गांव (Ganvie Village), जो बेनीन के कॉटोनू शहर से लगभग एक घंटे की दूरी पर नोकोए झील के बीच स्थित है. पूरा गांव लकड़ी के खंभों पर खड़ा है और ऐसा लगता है जैसे पानी पर तैर रहा हो. करीब 20,000 की आबादी वाला यह गांव पूरे अफ्रीका का सबसे बड़ा झील वाला गांव माना जाता है.
दर्द भरा इतिहास
गांवी गांव का इतिहास 16वीं और 17वीं शताब्दी तक जाता है. माना जाता है कि टोफिनु जनजाति के लोग फोन जनजाति के गुलाम बनाने वाले हमलावरों से बचने के लिए यहां आए थे. फोन जनजाति के धर्म में पानी में जाने की मनाही थी, इसलिए टोफिनु लोगों ने झील के बीच अपने घर बना लिए और सुरक्षित हो गए. लगभग 500 सालों से यहां के लोग झील पर रहने की कठिनाइयों को पार करते हुए अपनी एक खास संस्कृति और जीवनशैली बना चुके हैं.
तैरते घर और बाजार
गांव के सभी घर, दुकानें और रेस्तरां लकड़ी के खंभों पर पानी से कई फुट ऊपर बनाए गए हैं. यहां तक कि एक तैरता हुआ बाजार भी है, जहां महिलाएं नाव में बैठकर सामान बेचती हैं. पूरे गांव में केवल एक जगह जमीन है, जिस पर स्कूल बना है. यह जमीन गांव वालों ने किनारे से नाव में मिट्टी लाकर बनाई थी.
जीवनयापन और पर्यटन
गांव के लोग मछली पकड़ने और पर्यटन पर निर्भर हैं. मछुआरे बांस और जाल से पानी में बाड़ बनाकर मछलियों को पालते हैं. कुछ लोग पालतू जानवरों को पानी में उगने वाले घास के छोटे टुकड़ों पर रखते हैं. पर्यटकों के लिए यहां रेस्तरां हैं, जहां ताज़ी मछली और चावल परोसे जाते हैं, साथ ही कुछ दुकानें भी हैं जहां से स्मृति-चिह्न खरीदे जा सकते हैं.