ट्रेन में पर्स चोरी हुआ तो बिफरी महिला… गुस्से में खाने की ट्रे से तोड़ डाली AC कोच की खिड़की,
वीडियो हुआ वायरल
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
ट्रेवलिंग के दौरान पर्स खोने पर एक महिला ने ट्रेन के एसी कोच में गुस्से में आकर खाने की ट्रे से खिड़की का शीशा तोड़ दिया यह पूरा नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ दिखता है कि महिला अपने पर्स की चोरी के बाद रेलवे स्टाफ से मदद मांगने की कोशिश कर रही थी, लेकिन मदद नहीं मिलने पर वह हिंसक हो गई और खाने की ट्रे से खिड़की पर वार करने लगी। करीब लोग उसे रोकने की कोशिश करते और बच्चे की मौजूदगी ने मामले को और संवेदनशील बना दिया।
वीडियो में क्या दिखा- यात्री और बच्चा भी थे मौजूद वायरल क्लिप में महिला हाथ में खाने की प्लेट लेकर बार-बार खिड़की पर वार कर रही है। प्लेटफार्म पर खड़े नज़र आने वाले लोग और कोच के अंदर बैठे यात्री हैरानी से यह तमाशा देख रहे थे। ग्राहक को रोकने की कोशिशें हुईं पर महिला नहीं मानी। वीडियो में पास में बैठा एक छोटा बच्चा भी दिखा, जिसे देखकर कई लोगों ने शिकायत की कि बच्चे की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है। शीशे टूटते ही कोच में कांच के टुकड़े बिखर गए और यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।
क्यों भड़की महिला — पर्स चोरी और प्रशासन से नाखुशी जानकारी के अनुसार महिला का पर्स सफर के दौरान चोरी हो गया था। उसने रेलवे स्टाफ और अधिकारियों से मदद मांगी, लेकिन उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। शिकायत के बाद अविभाजित गुस्से में महिला ने अपना गुस्सा ट्रेन की खिड़की पर निकाल दिया। यह भी बताया जा रहा है कि कुछ लोग इसे मानसिक तनाव या स्ट्रेस से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि अन्य लोग सार्वजनिक जगह पर नुकसान और आतंक के कारण सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया की राय और रेलवे की जिम्मेदारी वीडियो वायरल होने के बाद नेटिज़न्स दो गुटों में बंट गए। कुछ लोग महिला की हरकत की निंदा कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि सिस्टम पर भरोसा टूटने पर लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं। आम राय यह है कि चोरी का दर्द समझा जा सकता है, पर सार्वजनिक संपत्ति तोड़ना सही नहीं। रेलवे प्रशासन की भी जिम्मेदारी बनती है कि यात्रियों की सुरक्षा और शिकायतों का त्वरित निवारण सुनिश्चित हो। भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सीसीटीवी, त्वरित शिकायत निवारण और सहानुभूतिपूर्ण स्थापना प्रक्रियाओं की आवश्यकता दिखाई देती है।