रूस-यूक्रेन युद्ध पर जल्द बन सकती है शांति की राह:
ट्रंप ने दिए बड़े संकेत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
वॉशिंगटन: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक अहम संकेत सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच शांति समझौते की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है और समझौता अब बहुत करीब है। ट्रंप ने कहा कि उनकी टीम लगातार दोनों पक्षों से बातचीत कर रही है और सिर्फ कुछ मुद्दों पर ही मतभेद बचे हुए हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनका विशेष दूत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए मॉस्को जाएगा, जबकि अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ आर्मी डैन ड्रिस्कॉल को यूक्रेनी नेतृत्व से बातचीत का जिम्मा दिया गया है।
ट्रंप की टीम कर रही है लगातार बातचीत ट्रंप ने बताया कि शांति वार्ता से जुड़ी पूरी प्रोग्रेस उनके साथ-साथ वाइस प्रेसिडेंट जेडी वेंस, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो, सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ और व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ सूजी विल्स के साथ भी साझा की जा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्द ही रूस और यूक्रेन दोनों देशों के राष्ट्रपतियों से मुलाकात कर सकते हैं।
किन मुद्दों पर अटकी है बातचीत, जानकारी सार्वजनिक नहीं अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों देशों के बीच किन बिंदुओं पर सहमति नहीं बन पाई है। हालांकि ट्रंप के बयान से ऐसा लग रहा है कि अब समझौते की राह पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा साफ है। अमेरिका लगातार इस संघर्ष को खत्म कराने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा है।
अबू धाबी में हुई थी अहम बैठक इससे पहले अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ आर्मी डैन ड्रिस्कॉल ने UAE की राजधानी अबू धाबी में रूसी अधिकारियों के साथ एक पूरे दिन तक बातचीत की थी। बताया जा रहा है कि यह चर्चा शांति समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण रही। ट्रंप के करीबी अधिकारी यूक्रेन के नेतृत्व के साथ भी लगातार संपर्क में हैं और अपडेट लेते रह रहे हैं।
“हम डील के बहुत करीब हैं” — ट्रंप कुछ दिन पहले व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने कहा था कि रूस-यूक्रेन समझौते में अब काफी प्रगति हो चुकी है और उन्हें लगता है कि जल्द ही कोई बड़ा परिणाम सामने आ सकता है। उन्होंने माना कि यह प्रक्रिया आसान नहीं थी, लेकिन अब दोनों पक्ष समाधान के करीब दिख रहे हैं।