नाबालिग को भद्दे मैसेज भेजने वाली महिला गिरफ्तार, मुझे लव बाइट दो चैट ने उजागर किया काला सच,
कोर्ट ने दी 23 महीने जेल की सजा
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ब्रिटेन के लिवरपूल क्राउन कोर्ट में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसने समाज में भरोसे और जिम्मेदारी की नींव हिला दी है। 44 वर्षीय लिंडी लिया, जो सेंट हेलेंस के एक केयर होम की डिप्टी मैनेजर थीं, को एक नाबालिग लड़के के साथ अनुचित संबंध बनाने और क्लास बी ड्रग्स की सप्लाई के अपराध में दोषी ठहराया गया। अदालत ने उन्हें कुल 23 महीने की जेल की सजा सुनाई है। मामला उस समय सामने आया जब व्हाट्सएप चैट से लिंडी की नाबालिग के प्रति भद्दी मांगों और ड्रग्स सप्लाई की योजना का खुलासा हुआ।
नाबालिग के साथ अनुचित संबंध जांच में पाया गया कि लिंडी अक्सर नाबालिग के पास छोटी पोशाक पहनकर जाती थीं और उसे बार-बार अपने पास बुलाती थीं। व्हाट्सएप मैसेज में वह “लव बाइट” मांग रही थीं और छुट्टी पर उसे अपने साथ ड्रग्स से भरी रात बिताने के लिए कह रही थीं। यह मामला सिर्फ आकर्षण का नहीं था, बल्कि योजना बनाकर नाबालिग को गुमराह करने का था। नाबालिग की मां ने अदालत में कहा कि उन्होंने अपने बेटे को सुरक्षित देखभाल के लिए केयर होम भेजा था, लेकिन उसे सुरक्षा मिलने के बजाय लिंडी के शिकारी व्यवहार का सामना करना पड़ा।
ड्रग्स सप्लाई का खुलासा लिंडी के मोबाइल से मिले मैसेज में यह भी सामने आया कि वह कैनबिस रेजिन और केटामाइन बेचने की योजना में शामिल थीं। अदालत में पेश सबूतों के अनुसार, लिंडी ने नाबालिग को यौन गतिविधियों के लिए उकसाने और ड्रग्स बेचने में शामिल होने की पूरी योजना बनाई थी।
अदालत का फैसला और रोकथाम आदेश प्रॉसिक्यूटर ने अदालत को बताया कि यह मामला गंभीर विश्वासघात और लगातार चलने वाले अपराध का है। अदालत ने लिंडी को नाबालिग को यौन गतिविधि के लिए उकसाने के लिए 15 महीने और ड्रग्स सप्लाई के लिए 8 महीने की सजा सुनाई। कुल मिलाकर उन्हें 23 महीने जेल की सजा दी गई। इसके साथ ही अदालत ने 10 साल का रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर और 10 साल तक यौन अपराध रोकथाम आदेश (SHPO) लगाया है। इसके तहत लिंडी पीड़ित और उसकी मां से किसी भी प्रकार का संपर्क नहीं कर पाएंगी और निगरानी में रहेंगी।