बेडरूम से गायब हुआ रोमांस, पार्टनर ने कराई जांच…
डॉक्टर ने बताया दिमाग से जुड़ा चौंकाने वाला सच
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ब्रिटेन की 42 साल की लिआन जोन्स और उनके पार्टनर एडम (40) का रिश्ता पहले प्यार और रोमांस से भरा हुआ था। लेकिन अचानक लिआन को महसूस होने लगा कि उनके अंदर से रोमांस की इच्छा पूरी तरह खत्म हो चुकी है। कभी जो लिआन अपने पार्टनर के साथ घंटों रोमांटिक समय बिताती थीं, वो अब पूरी तरह थकी हुई, बेबस और बेरुखी सी हो गईं। शुरू में एडम को लगा कि शायद लिआन अब उनसे प्यार नहीं करतीं, लेकिन जब स्थिति और बिगड़ने लगी, तो कपल ने डॉक्टर से सलाह ली।
शारीरिक बदलावों से शुरू हुई परेशानी
लिआन को ना केवल यौन इच्छा की कमी महसूस हो रही थी, बल्कि उन्हें बार-बार थकावट, सुनाई न देना और शरीर में कमजोरी भी महसूस होने लगी। उन्होंने डॉक्टर से MRI जांच करवाई, और तब सामने आया कि लिआन को दो गंभीर बीमारियां हैं। पहली बीमारी थी मल्टीपल स्क्लेरोसिस (MS) जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है। दूसरी बीमारी थी फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर, जिसमें मस्तिष्क और शरीर के बीच संदेश भेजने की प्रक्रिया प्रभावित होती है।
बीमारी से टूटा मस्तिष्क और शरीर का संपर्क
लिआन ने बताया कि इन बीमारियों की वजह से उनके दिमाग और शरीर के बीच का वह संपर्क टूट गया, जो रोमांस, उत्तेजना और संवेदना के लिए ज़रूरी होता है। उन्होंने कहा कि हम महिलाओं के लिए यह और भी कठिन है, क्योंकि इच्छा की कमी, दर्द और सूखापन जैसी समस्याएं लगातार बनी रहती हैं। उन्होंने कई बार कोशिश की, लेकिन अपनी पुरानी इच्छा को वापस नहीं ला सकीं।
पति ने नहीं छोड़ा साथ, अब कर रही हैं जागरूक
जहां अक्सर ऐसे हालात में रिश्ते टूट जाते हैं, वहीं लिआन का पार्टनर एडम उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा। एक बार लिआन एडम के साथ MS विशेषज्ञ के पास गईं, जहां डॉक्टर ने एडम को समझाया कि यह बदलाव उसकी गलती नहीं, बल्कि बीमारी की वजह से है। अब लिआन सोशल मीडिया पर लोगों को इस विषय पर जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कई पुरुष पीड़ितों ने उनसे संपर्क किया और कहा कि उन्होंने इसी वजह से अपने पार्टनर को खो दिया।
जिंदगी की चुनौतियों को स्वीकार कर आगे बढ़ रहीं लिआन
लिआन को अब बोलने, चलने और देखने में भी परेशानी होती है, लेकिन वो हार मानने वालों में से नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अकेला और कमजोर करने वाला अनुभव है, लेकिन मैं चाहती हूं कि लोग इसके बारे में खुलकर बात करें और एक-दूसरे का साथ न छोड़ें।