अमेरिकी कोर्ट का बड़ा फैसला, ट्रंप के आरोपों के बावजूद लिसा कुक बनी रहेंगी फेड गवर्नर,
जानें पूरी बात
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Donald Trump News: दुनियाभर में अपनी नीतियों को लेकर विवादों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप को अपने ही देश में बड़ा झटका लगा है। सोमवार को अमेरिका की अपीलीय अदालत ने उनके एक फैसले को निरस्त कर दिया। अदालत ने आदेश दिया कि फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक अपने पद पर बनी रहेंगी। इसका सीधा मतलब यह है कि लिसा कुक फेड की नीति बैठकों में हिस्सा ले सकेंगी, जहां ब्याज दरों में कटौती को लेकर अहम चर्चा होनी है। यह फैसला ट्रंप के लिए किसी झटके से कम नहीं है क्योंकि अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी राष्ट्रपति ने केंद्रीय गवर्नर को हटाने की ऐसी कोशिश की थी।
क्या है पूरा मामला डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में लिसा कुक पर मॉर्गेज फ्रॉड का आरोप लगाकर उन्हें पद से हटाने की कोशिश की थी। ट्रंप के करीबी विलियम पुल्टे ने दावा किया था कि लिसा ने अपने मॉर्गेज आवेदन में संपत्तियों का गलत विवरण दिया, ताकि उन्हें कम ब्याज दर और ज्यादा क्रेडिट मिल सके। हालांकि लिसा कुक ने इस आरोप को पूरी तरह से नकार दिया और कहा कि यह राजनीतिक हमला है, क्योंकि वे नीतिगत मामलों में ट्रंप से असहमत थीं। ट्रंप प्रशासन ने दलील दी थी कि लिसा को हटाने से फेडरल रिजर्व की अखंडता और मजबूत होगी। वहीं, कुक के वकीलों ने कहा कि उन्हें हटाने से ग्लोबल मार्केट पर असर पड़ सकता है। इस पर ट्रंप प्रशासन ने तर्क दिया कि राष्ट्रपति के पास फेड गवर्नर को हटाने का पूरा अधिकार है और अदालत इसमें दखल नहीं दे सकती। लेकिन अदालत ने कहा कि सभी आरोप कुक के फेड गवर्नर बनने से पहले के हैं, इसलिए उन्हें बर्खास्त करने का कोई कानूनी आधार नहीं है। साथ ही बिना सुनवाई के उन्हें हटाने का आदेश न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन है। इस तरह अदालत ने कुक की बर्खास्तगी पर रोक लगा दी।
कौन हैं लिसा कुक लिसा कुक अमेरिका की पहली अश्वेत महिला फेडरल रिजर्व गवर्नर हैं। उन्हें मई 2022 में नियुक्त किया गया था। लिसा एक काबिल अर्थशास्त्री मानी जाती हैं। वह ट्रूमैन स्कॉलर रह चुकी हैं और मार्शल स्कॉलर के रूप में 1988 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र में ग्रैजुएशन किया था। इसके बाद 1997 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनके अनुभव और काबिलियत को देखते हुए उन्हें फेडरल रिजर्व गवर्नर बनाया गया था।