12 दोस्तों ने मिलकर लगाया 400 रुपये, किस्मत चमकी और जीते 100 करोड़,
लेकिन आखिर में मिला…
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: अमेरिका की एक फैमिली की कहानी आज सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस परिवार ने साल 1992 में सिर्फ 4 पाउंड (करीब 478 रुपये) लगाकर लॉटरी टिकट खरीदा था। 12 लोगों ने मिलकर टिकट लिए और किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि उन्हें 88 लाख पाउंड (100 करोड़ रुपये से ज्यादा) की लॉटरी लग गई। उस वक्त हर किसी को लग रहा था कि अब उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाएगी, लेकिन जब इनाम की रकम मिली तो वह उम्मीद से काफी कम थी। इसके बावजूद इस पैसों ने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी।
कैसे लगी इतनी बड़ी लॉटरी
एमी नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर यह कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि उस समय वह सिर्फ 7 साल की थीं। उनके माता-पिता एक कैंपग्राउंड चलाते थे। एक दिन उनके पिता ने दुकान जाने वाले एक व्यक्ति से सुना कि वह लॉटरी टिकट खरीद रहा है। उन्होंने तुरंत 4 पाउंड लगाने का फैसला किया। कुल 12 लोगों ने मिलकर टिकट खरीदे। उसी रात खबर आई कि टिकट जीत गया है। हर कपल को करीब 8 करोड़ रुपये मिलने की संभावना बनी और जश्न शुरू हो गया। पुलिस तक पहुंच गई, लेकिन जब उन्हें पता चला कि लोग लॉटरी जीत का जश्न मना रहे हैं, तो उन्होंने भी मुस्कुराकर कहा- “पार्टी जारी रखो।”
खुशी क्यों अधूरी रह गई
जल्द ही सामने आया कि एक और टिकट ने भी जीत हासिल की है। इससे कुल इनाम की रकम आधी हो गई। फिर भी सभी खुश थे क्योंकि यह रकम बहुत बड़ी थी। मीडिया ने उन्हें “हैप्पी डजन ऑफ हाइडअवे पॉन्ड्स” का नाम दिया। लेकिन असली झटका तब लगा जब रकम एकमुश्त न देकर किस्तों में बांटी गई। हर साल एक चेक आता और उसे 12 हिस्सों में बांटा जाता। बाद में अदालत ने आदेश दिया कि रकम पूरी दी जाए। इसके बाद कुल मिलाकर एमी के परिवार को सिर्फ 2.62 लाख पाउंड (करीब 3 करोड़ रुपये) मिले।
जिंदगी बदलने वाला पैसा
भले ही रकम कम मिली, लेकिन इसने परिवार की जिंदगी बदल दी। एमी ने बताया कि इस पैसों से उनके बिजनेस को सहारा मिला, उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई का मौका मिला और परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर गई। सोशल मीडिया पर लोग इस कहानी को सुनकर हैरान हैं और कह रहे हैं कि परिवार ने पैसे सही जगह खर्च किए, तभी वह सच में जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ।