अवैध मदरसों पर चला धामी सरकार का चाबुक,
6 बिना मान्यता वाले मदरसे हुए सील, मदरसा संचालकों में मचा हड़कंप
17 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी में अवैध रूप से चल रहे मदरसों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में रविवार को प्रशासन ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 6 अवैध मदरसों को सील कर दिया। इन मदरसों ने मान्यता के साथ साथ सुरक्षा और स्वच्छता के गंभीर मानकों का भी उल्लंघन किया। मदरसों को सील करने के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, जिससे किसी भी प्रकार की अशांति न हो।
सीएम धामी के निर्देश पर हुई कार्रवाई…
हल्द्वानी में अवैध मदरसों पर कार्रवाई की शुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद हुई। बनभूलपुरा जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में कई मदरसे बिना किसी मान्यता के सालों से संचालित हो रहे थे। स्थानीय प्रशासन को इन संस्थानों को लेकर कई शिकायतें मिली थीं, जिनमें बच्चों की सुरक्षा, पढ़ाई की गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं की कमी जैसी बातें शामिल थीं।
हल्द्वानी में अब तक 6 मदरसे हुए सील…
रविवार सुबह से शुरू हुई छापेमारी में अब तक 6 अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी विवेक राय के अनुसार इन मदरसों में से अधिकतर के पास किसी भी प्रकार की शैक्षिक मान्यता नहीं थी। साथ ही, इन मदरसों में बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था नहीं थी, शौचालय और साफ-सफाई का घोर अभाव था और सुरक्षा उपाय जैसे CCTV कैमरे तक नहीं लगे थे।
मस्जिद के अंदर चल रहे थे मदरसे…
छापेमारी के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ कि कुछ मदरसों को मस्जिदों के अंदर ही संचालित किया जा रहा था, जो नियमों के अनुसार पूरी तरह गलत है। जिसके बाद शासन-प्रशासन ने इन मामलों को गंभीरता से लिया और जांच के बाद सील करने की कार्रवाई की।
शांति बनाए रखने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात…
क्योंकि यह कार्रवाई संवेदनशील मानी जा रही थी, इसलिए प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादी वर्दी में अधिकारी भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों से प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।