14 साल के वैभव सूर्यवंशी का टीम इंडिया में हुआ चयन, जितेश शर्मा को मिली कमान,
शुरू होने जा रहा है ये टूर्नामेंट
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Rising Stars Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट में नया नाम तेजी से उभर रहा है वैभव सूर्यवंशी। भले ही अभी उन्होंने सीनियर टीम में एंट्री नहीं की हो, लेकिन उस दिशा में उनके कदम मजबूत हो चुके हैं। 14 नवंबर से शुरू होने वाले राइजिंग स्टार्स एशिया कप (जिसे पहले एमर्जिंग एशिया कप कहा जाता था) के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया है। इस टूर्नामेंट में अगर वैभव शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उनके लिए सीनियर टीम का रास्ता और आसान हो जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया है।
भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिली वैभव को
राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इस टीम में 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को शामिल किया गया है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में उनके लगातार शानदार प्रदर्शन ने उन्हें यह मौका दिलाया है। उनकी बल्लेबाजी में स्थिरता और आत्मविश्वास देखने को मिलता है, जो उनकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह चयन उनके लगातार मेहनत और प्रदर्शन का नतीजा है।
सीनियर टीम में खेलने की उम्मीद भी बढ़ी
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि वैभव सूर्यवंशी भारत की सीनियर टीम में कब खेलते नजर आएंगे। इस पर कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने अपनी राय दी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, जो IPL में वैभव के कप्तान रहे हैं, ने कहा था कि वैभव अगले एक-दो साल में भारत की सीनियर टीम के लिए खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। उनके कोच मनीष ओझा का भी मानना है कि वैभव जिस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, वह जल्द ही भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।
एशिया कप वैभव के करियर में मील का पत्थर राइजिंग स्टार्स एशिया कप वैभव सूर्यवंशी के लिए करियर का अहम मोड़ साबित हो सकता है। अगर उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से रन बरसाए, तो टीम इंडिया की सीनियर जर्सी जल्द ही उनके पास हो सकती है। उनका चयन यह दिखाता है कि भारतीय क्रिकेट में नए टैलेंट के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं।
भारत का ग्रुप और मुकाबले इस टूर्नामेंट में इंडिया ए टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान ए, ओमान और यूएई की टीमें शामिल हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले दोहा (कतर) में खेले जाएंगे। भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: जितेश शर्मा (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, नेहाल वढेरा, प्रियांश आर्या, आशुतोष शर्मा, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, युद्धवीर सिंह चरक, यश ठाकुर, गुरजनप्रीत सिंह, विजय कुमार व्यस्क, हर्ष दुबे, अभिषेक पोरेल, सुयश शर्मा।