अमेरिका के साथ अनंत जंग से बचने की अपील,
वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो का बड़ा बयान
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
कराकस में हाल ही में एक महत्वपूर्ण बातचीत के दौरान वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अमेरिका को कड़े शब्दों में संदेश दिया है। मादुरो ने कहा कि अमेरिका को हर हाल में वेनेजुएला के साथ अफगानिस्तान जैसी अनंत और लंबी जंग में नहीं उतरना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अब दुनिया को लड़ाइयों से ऊपर उठकर शांति को चुनने की जरूरत है। मादुरो का यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका का सबसे आधुनिक युद्धपोत जेराल्ड आर फोर्ड आने वाले दिनों में वेनेजुएला के तट के बेहद करीब पहुंचने वाला है। इसे पिछले कई दशकों में लैटिन अमेरिका में अमेरिकी सैन्य शक्ति का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।
मादुरो का शांति का संदेश
मिराफ्लोरेस राष्ट्रपति भवन के बाहर मीडिया से बात करते हुए मादुरो ने कहा कि दुनिया अब “अनंत जंग, अन्याय वाली जंग और अफगानिस्तान या लीबिया जैसी तबाही” नहीं चाहती। जब उनसे पूछा गया कि अमेरिकी जनता के लिए उनका संदेश क्या है, तो उन्होंने दोहराया—“अब दुनिया को इन जंगों से बाहर निकलने की ज़रूरत है।” सीधे सवाल पर कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए वे क्या कहना चाहते हैं, मादुरो ने बस इतना कहा—“मेरा संदेश है शांति… शांति।”
अमेरिका की बढ़ती सैन्य तैयारियां
दूसरी ओर अमेरिका में इस पूरे मामले को लेकर अलग ही माहौल बन गया है। अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ ने कहा कि दक्षिणी कमान का अभियान देश की रक्षा के लिए है और उस नशे की तस्करी को रोकने के लिए, जो अमेरिकी नागरिकों की जान ले रही है। इस मिशन को आधिकारिक नाम “सदर्न स्पीयर” (Southern Spear) — दक्षिणी भाला दिया गया है। जेराल्ड आर फोर्ड के पहुंचने से पहले ही अमेरिकी सेनाओं ने इस क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बमवर्षक विमान वेनेजुएला के तट के पास अभ्यास कर रहे हैं। खुफिया एजेंसियों को वेनेजुएला के अंदर अभियान चलाने की खुली अनुमति भी मिल चुकी है। इसी बीच कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत में अमेरिकी नौसैनिक कार्रवाइयों के दौरान अब तक 75 से अधिक लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की प्राथमिकता सिर्फ एक है—“किसी भी हालत में नशीले पदार्थ अमेरिका में प्रवेश न करें।”