Vice President Election : उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान जारी,
पीएम मोदी ने डाला सबसे पहला वोट
10 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Vice President Election : देश में आज मंगलवार को नए उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। संसद भवन में सुबह 10 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहला वोट डालकर मतदान की शुरुआत की। वोटिंग शुरू होने से पहले एनडीए (NDA) सांसदों की सुबह 9:30 बजे एक ब्रेकफास्ट मीटिंग हुई, जिसमें सभी सांसद शामिल हुए। इस दौरान केंद्र सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों के सांसदों की मेजबानी भी की।
इस्तीफे के बाद खाली हुई उपराष्ट्रपति की कुर्सी
देश के उपराष्ट्रपति का पद 21 जुलाई को खाली हुआ था, जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद से ही यह पद रिक्त चल रहा था। अब एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है।
गुप्त मतदान और जिम्मेदार अधिकारी
इस चुनाव की पूरी प्रक्रिया गुप्त मतदान के जरिए होती है। राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को उपराष्ट्रपति चुनाव का रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, राम मोहन नायडू और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे चुनाव एजेंट बनाए गए हैं। मतदान में लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के सांसद हिस्सा लेते हैं। हालांकि सांसद स्वतंत्र होकर वोट डाल सकते हैं, लेकिन प्रायः वे अपनी पार्टी की लाइन के अनुसार ही मतदान करते हैं।
क्रॉस वोटिंग और संख्या का गणित
उपराष्ट्रपति चुनावों में कई बार क्रॉस वोटिंग देखने को मिलती है। इस बार भी इसकी संभावना जताई जा रही है। वर्तमान में संसद में लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 238 सांसद हैं। यानी कुल 780 सांसदों में से जीत हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को 391 वोटों की आवश्यकता होगी। एनडीए के पास अभी 425 सांसद हैं और उसके साथ कुछ अन्य दलों का समर्थन भी है।

दलों की स्थिति और समर्थन
आंध्र प्रदेश की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने एनडीए के पक्ष में मतदान करने का एलान किया है। उसके पास राज्यसभा में 7 और लोकसभा में 4 सांसद हैं। वहीं विपक्षी इंडिया ब्लॉक के पास कुल 312 वोट बताए जा रहे हैं। दूसरी ओर बीआरएस, बीजद और अकाली दल ने इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने का फैसला लिया है।