तालाब के नीचे मिला हजारों साल पुराना बाथरूम,
जांच में निकली चौंकाने वाली सच्चाई
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: दुनिया के कई हिस्सों में अक्सर ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन्हें देखकर लोग उन्हें प्राचीन सभ्यताओं से जोड़ देते हैं. दक्षिण वेल्स के रोजरस्टोन गांव में हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक तालाब की सफाई और बहाली के दौरान मजदूरों को पत्थरों से बनी व्यवस्थित संरचना मिली. देखने में यह जगह रोमन स्नानागार (Roman Bath) जैसी लग रही थी. मजदूरों और स्थानीय लोगों ने समझ लिया कि यह हजारों साल पुरानी खोज है, लेकिन जब विशेषज्ञों ने इसकी सच्चाई बताई तो सभी मायूस हो गए.
मजदूरों को लगा मिल गया रोमन स्नानागार तालाब की मिट्टी हटाने के दौरान मजदूरों को जमीन के नीचे बड़े-बड़े स्लैब्स दिखाई दिए. ये देखने में इतने व्यवस्थित और समरूप थे कि उन्हें लगा यह रोमन साम्राज्य के समय का बाथरूम या स्नानागार है. खबर फैलते ही लोग उत्साहित हो गए और मान लिया कि यह रोमन काल की एक बड़ी खोज है.
अधिकारियों ने बताया मजाकिया मामला खोज की जानकारी जब पुरातत्व विशेषज्ञों और स्थानीय प्रशासन तक पहुंची तो उन्होंने जांच कर साफ कर दिया कि यह कोई प्राचीन ढांचा नहीं है. न्यूपोर्ट काउंसिल ने कहा कि यह संरचना 1970 के दशक में फेंके गए पैटियो स्लैब्स हैं. अधिकारियों ने इसे सिली डिस्कवरी (मजाकिया खोज) बताया. काउंसिल का कहना था कि हमें अफसोस है कि लोग उत्साहित हुए, लेकिन हकीकत यही है कि इसका रोमन काल से कोई संबंध नहीं है.
क्यों हुई थी गलतफहमी रोजरस्टोन का यह क्षेत्र कैरलीयन (Caerleon) से सिर्फ छह मील दूर है. कैरलीयन रोमन साम्राज्य का बड़ा सैन्य अड्डा था, जहां 75 से 300 ईस्वी तक हजारों सैनिक रहते थे. वहां बैरक, अस्पताल, अनाज भंडार और स्नानागार भी थे. इसी वजह से जब लोगों ने पत्थर देखे तो उन्हें लगा कि यह भी रोमन काल से जुड़ा कोई ढांचा है.
सरकार की प्रतिक्रिया वेल्श सरकार ने कहा कि ऐसी किसी भी खोज की रिपोर्ट करना जरूरी है. भले ही यह मामला गलतफहमी निकला हो, लेकिन उम्मीद है कि इस क्षेत्र से भविष्य में असली और महत्वपूर्ण खोजें हो सकती हैं. वहीं, काउंसिल ने स्पष्ट किया कि इस गलतफहमी से बहाली के काम पर कोई असर नहीं पड़ा है और कार्य योजना के अनुसार जारी है.