जार में भरकर बेचती है अपनी बदबूदार गैस,
इस अजीब काम से महिला हर महीने कमा रही है 3 लाख रुपये
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: वेल्स की 28 वर्षीय महिला कर्स्टी ने एक ऐसा काम शुरू किया है, जिसके बारे में सुनकर लोग पहले हंसते हैं, फिर हैरान रह जाते हैं। कर्स्टी अपने बदबूदार गैस (फार्ट) को कांच की बोतल में भरकर बेचती हैं और इससे हर महीने 3 लाख रुपये से ज्यादा कमा लेती हैं। इस अजीबोगरीब साइड बिज़नेस ने न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति सुधारी, बल्कि उन्हें सोशल मीडिया पर भी लोकप्रिय बना दिया। करीब दो साल पहले उन्हें अपने पालतू जानवर के इलाज के लिए 11 लाख रुपये का भारी-भरकम बिल भरना पड़ा, जिसे चुकाने के लिए उन्होंने हाई-इंटरेस्ट क्रेडिट कार्ड लिया। तभी उन्हें टीवी पर एक अमेरिकी महिला का इंटरव्यू दिखा, जो फार्ट बेचकर अच्छी कमाई कर रही थी। यही से कर्स्टी को अपने इस अनोखे कारोबार का आइडिया मिला।
फार्ट से शुरू हुआ नया कारोबार
अमेरिकी महिला से प्रेरणा लेने के बाद कर्स्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाए और फार्ट से जुड़े वीडियो बनाने लगीं। उनके करीब 9,000 फॉलोअर्स हैं, जिनमें ज्यादातर अमेरिका के लोग हैं। वह हर महीने लगभग 60 वीडियो अपलोड करती हैं, जिसमें वह गैस निकालने के अलग-अलग क्रिएटिव तरीके अपनाती हैं—जैसे ब्रश पर, पॉट में या परफ्यूम की शीशी में। उनका कंटेंट मुख्य रूप से "फार्ट-फेटिश" कम्युनिटी के लिए होता है। कर्स्टी का कहना है कि उनके वीडियो पूरी तरह असली होते हैं और उनमें कोई बनावट नहीं होती।
मां को गर्व, पिता को खबर नहीं
कर्स्टी बताती हैं कि उनके पिता को इस साइड बिज़नेस के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मां को इस पर गर्व है। वह कहती हैं, लोग अब भी सोचते हैं कि लड़कियां फार्ट नहीं करतीं, लेकिन ज्यादातर लोगों की प्रतिक्रिया पॉजिटिव रही है। इस काम से मिली आर्थिक स्थिरता के चलते उन्होंने कई सालों बाद अपनी मां को मदर्स डे पर खास तोहफा भी दिया।
सोशल मीडिया पर आई मुश्किलें
कर्स्टी के सफर में चुनौतियां भी आईं। उनका एक इंस्टाग्राम अकाउंट, जिसमें 14,000 फॉलोअर्स थे, अकाउंट इंटीग्रिटी के उल्लंघन के आरोप में बंद कर दिया गया। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और नया अकाउंट बनाकर दोबारा शुरुआत की। फिलहाल वह एक फुल-टाइम नौकरी भी करती हैं, लेकिन उसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं करतीं। कर्स्टी का मानना है कि वह बस खुद रहकर ही अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं।