बीवी को पति की मौत के बाद मिला धोखे का सबूत,
गुस्से में कर डाला राख के साथ चौंकाने वाला काम
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: जब कोई अपना हमेशा के लिए हमें छोड़ जाता है तो जिंदगी गहरी उदासी से भर जाती है. लेकिन अगर उनके जाने के बाद उनसे जुड़ा कोई ऐसा राज़ सामने आए जो दिल तोड़ने वाला हो, तो वह दुख और भी गहरा हो जाता है. ऐसा ही अमेरिका की रहने वाली जेसिका वेट के साथ हुआ. 2015 में उनके पति शॉन की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. शादी के 17 साल बाद वह विधवा हो गईं. शॉन की मौत से टूट चुकी जेसिका ने एक दिन उनका आईपैड खोला और वहां से उन्हें ऐसा राज़ पता चला जिसने उनकी जिंदगी बदल दी.
पति का एस्कॉर्ट्स से संबंध
जेसिका ने बताया कि जब वह ह्यूस्टन अस्पताल का नंबर खोजने के लिए iPad पर “Houston” टाइप कर रही थीं, तो ब्राउज़र ने ऑटोमेटिक “Houston escorts” दिखा दिया. यहीं से उन्हें पता चला कि उनके पति लंबे समय से एस्कॉर्ट्स (यौन सेवाएं देने वाली महिलाओं) के संपर्क में थे. उन्होंने कई बार उनके रेट, लोकेशन और नाम तक सर्च किए थे. यही नहीं, जेसिका को पति के कंप्यूटर में सैकड़ों आपत्तिजनक वीडियो मिले जो अलग-अलग फोल्डरों में व्यवस्थित थे.
दोहरी जिंदगी का खुलासा
जेसिका ने आगे बताया कि शॉन ने कोलोराडो में एक अपार्टमेंट भी किराए पर ले रखा था, जहां वह इन महिलाओं से मिलते थे. यह सब जानकर उनका भरोसा पूरी तरह टूट गया. जिस इंसान पर उन्होंने आंख मूंदकर भरोसा किया था, वही उन्हें सालों से धोखा दे रहा था. पति की दोहरी जिंदगी का राज़ सामने आने से उनका गुस्सा और दुख चरम पर पहुंच गया.
राख को पॉटी में मिलाया और खा लिया हिस्सा
गहरे सदमे और आक्रोश में जेसिका ने ऐसा कदम उठाया जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता. अपनी किताब A Widow’s Guide to Dead Bastards में उन्होंने लिखा है कि उन्होंने पति की अस्थियों की राख की थैली खोली और बगीचे में कुत्ते की पॉटी में मिला दी. इतना ही नहीं, गुस्से और अपराधबोध में डूबी जेसिका ने राख का थोड़ा हिस्सा अपने हाथों में लिया और खा भी लिया. उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय वह वास्तविकता से पूरी तरह कट चुकी थीं और मानसिक रूप से बेहद कमजोर हो गई थीं.