फ्लाइट में सफर करती लड़की ने झेली असहनीय बदबू, सीट के नीचे देखा तो खुला राज,
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: ब्रिटेन से स्पेन जा रही एक महिला का हवाई सफर असहज अनुभव बन गया, जब उसके बगल की सीट के नीचे से तेज और असहनीय बदबू आने लगी। मैनचेस्टर की 27 वर्षीय सोफी ब्रेम रयानएयर की फ्लाइट में कैनरी आइलैंड्स के फुएर्तेवेंटुरा जा रही थीं। उड़ान की शुरुआत सामान्य रही, लेकिन एक घंटे बाद अचानक उन्हें तेज दुर्गंध महसूस हुई। अन्य यात्री भी इस गंध से परेशान हुए, लेकिन असल कारण का पता चलना थोड़ा समय ले गया। सोफी ने यह असुविधा पूरी फ्लाइट में झेली और एक अनोखी तरकीब अपनाकर खुद को असहज स्थिति से बचाया।
सीट के नीचे मिला असली कारण
सोफी ने अपनी सीट के नीचे देखा तो सामने की सीट पर बैठे यात्री के पैर उनकी सीट की ओर निकले हुए थे। यह यात्री अपने मोज़े पहने पैरों को आगे बढ़ा रहा था, जिससे बदबू पूरी तरह फैल रही थी। सोफी ने बताया कि गंध बिल्कुल चीज़ जैसी थी या जिम में पसीना बहाने के बाद जूते उतारने जैसी थी। उन्होंने सोचा कि शायद यात्री खुद अपने पैरों को दूर रखने के लिए ऐसा कर रहा था, लेकिन इससे उनके लिए सफर और असहज हो गया।
अनोखी तरकीब से बचीं टकराव से
सोफी ने सीधे यात्री से कुछ कहने की बजाय एक अजीब लेकिन असरदार तरीका अपनाया। उन्होंने अपने पैरों को उसके पैरों पर रख दिया ताकि यात्री पैर पीछे खींचे। कुछ देर के लिए यह तरीका काम कर गया, लेकिन आधे घंटे बाद यात्री ने फिर से पैर आगे कर दिए। सोफी ने कहा कि यह घटना उनके सफर को असुविधाजनक बनाती रही। उन्होंने यह भी कहा कि लंबी उड़ानों में कई लोग जूते उतार लेते हैं, लेकिन पैरों की सफाई का ध्यान रखना चाहिए ताकि दूसरे यात्रियों को परेशानी न हो।