महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत बना चैंपियन,
पाकिस्तान रही सबसे नाकाम टीम; कोच मोहम्मद वसीम की छुट्टी
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
महिला वर्ल्ड कप 2025 का समापन भारतीय महिला टीम की शानदार जीत के साथ हुआ। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और हर मैच में बेहतरीन तालमेल दिखाया। वहीं दूसरी ओर, पड़ोसी पाकिस्तान की टीम पूरी तरह फ्लॉप रही और पूरे टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हटाया टीम का कोच
टीम के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया कि महिला टीम के मुख्य कोच मोहम्मद वसीम का कार्यकाल खत्म कर दिया गया है। PCB ने कहा कि नए कोच की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका ऐलान किया जाएगा। बोर्ड ने साफ कहा कि टीम में अब बड़े बदलाव की जरूरत है।
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की शर्मनाक हार
पाकिस्तान महिला टीम ने फातिमा सना की कप्तानी में कुल सात मैच खेले। इनमें से चार में हार झेलनी पड़ी और तीन मैच बारिश के कारण रद्द हुए। नतीजतन, टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही और ग्रुप स्टेज में एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। पाकिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश से 7 विकेट, दूसरे में भारत से 88 रन, तीसरे में ऑस्ट्रेलिया से 88 रन, और चौथे में साउथ अफ्रीका से 150 रन के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी। टीम का नेट रन रेट भी टूर्नामेंट में सबसे खराब रहा।
पाकिस्तान का महिला वर्ल्ड कप इतिहास बेहद कमजोर
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम अब तक कभी भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी। साल 2009 में जरूर टीम सुपर-6 में पहुंची थी, लेकिन उसके बाद से हर एडिशन में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान को महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर से बदलाव करने होंगे।