दीप्ति शर्मा बनीं WPL 2026 ऑक्शन की सबसे बड़ी कहानी,
यूपी वॉरियर्स ने RTM से 3.2 करोड़ में किया रिटेन
1 months ago Written By: Aniket prajapati
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में गुरुवार को इतिहास रचते हुए भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा सुर्खियों में छा गईं। पहली बार किसी खिलाड़ी को वापस टीम में शामिल करने के लिए राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया और यह सम्मान मिला दीप्ति को। यूपी वॉरियर्स ने उन्हें ₹3.2 करोड़ की भारी बोली के साथ अपने स्क्वॉड में वापस ले लिया। ऑक्शन हॉल में यह पल सबसे ज्यादा रोमांचक रहा, क्योंकि दीप्ति पर बोली की शुरुआत बेहद कम थी, लेकिन अचानक कीमत में भारी उछाल आया और अंत में यूपी वॉरियर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें फिर अपने साथ जोड़ लिया।
धीमी शुरुआत, लेकिन अचानक बढ़ी बोली मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट में शामिल दीप्ति शर्मा की बोली बेहद शांत माहौल में शुरू हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने ₹50 लाख की शुरुआती बोली लगाई और ऐसा लग रहा था कि दीप्ति कम कीमत में ही बिक जाएंगी। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत थी। इसके बाद नियमों के मुताबिक यूपी वॉरियर्स को RTM कार्ड का मौका मिला क्योंकि दीप्ति पिछली सीजन उनकी टीम के लिए खेल चुकी थीं।
दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा दांव: ₹50 लाख से सीधे ₹3.2 करोड़ ड्रामा तब शुरू हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स ने हैरान करने वाला कदम उठाते हुए बोली को सीधे ₹50 लाख से ₹3.2 करोड़ तक पहुंचा दिया। अचानक आए इस उछाल से ऑक्शन हॉल में सभी दंग रह गए, क्योंकि यह WPL इतिहास की सबसे ऊंची बोलियों में से एक थी।
यूपी वॉरियर्स ने दिखाया भरोसा, RTM से दीप्ति को वापस लिया अब फैसला यूपी वॉरियर्स के हाथ में था कि क्या वे इतनी बड़ी राशि में दीप्ति को वापस लेना चाहेंगे। सभी को चौंकाते हुए टीम ने RTM कार्ड का इस्तेमाल जारी रखा और ₹3.2 करोड़ की बोली को मंज़ूर कर लिया। इस तरह दीप्ति शर्मा एक बार फिर यूपी वॉरियर्स की खिलाड़ी बन गईं। हाल ही में वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहने के बाद, यह साबित होता है कि टीमों का उन पर भरोसा कितना मजबूत है।