WPL 2026 का शेड्यूल जारी: 9 जनवरी से शुरू होगा रोमांच,
फाइनल 5 फरवरी को
1 months ago Written By: Aniket prajapati
महिला क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के चौथे सीजन का शेड्यूल आखिरकार जारी कर दिया गया है। 9 जनवरी 2026 से शुरू होने वाला यह रोमांचक टूर्नामेंट लगभग एक महीने चलेगा और 5 फरवरी 2026 को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। ऑक्शन वाले दिन बीसीसीआई ने इस शेड्यूल का ऐलान किया, जिससे खिलाड़ियों, टीमों और दर्शकों में उत्साह बढ़ गया। महिला क्रिकेट के तेजी से बढ़ते प्रभाव और पिछले सीजन की सफलता को देखते हुए इस बार भी लीग से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। फैंस लंबे समय से शेड्यूल का इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो गया है।
दो शहरों में खेले जाएंगे सभी मैच WPL 2026 को इस बार दो शहरों – नवी मुंबई और वडोदरा – में आयोजित किया जाएगा। नवी मुंबई का डी.वाई. पाटिल स्टेडियम कई बड़े मुकाबलों की मेजबानी करेगा। पिछले सीजन में WPL पहली बार चार शहरों में फैला था, जिससे इसे बड़ी सफलता मिली थी। इस बार इसे दो शहरों में आयोजित किया जा रहा है ताकि आयोजन और भी सुव्यवस्थित और बेहतर तरीके से किया जा सके।
पिछले सीजन के विजेताओं पर नजर पिछले तीन सीजन में अलग-अलग टीमों ने अपना दम दिखाया है।
2023: हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस (MI) ने पहला WPL खिताब जीता। 2024: स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने पहली बार ट्रॉफी जीती। 2025: MI ने फिर दम दिखाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता।
इन तीनों सीजन की सफलता ने WPL की लोकप्रियता को नए स्तर पर पहुंचा दिया है।
लीग स्टेज और फाइनल का फॉर्मेट WPL 2026 में हर टीम लीग स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। जो टीम लीग में पहले स्थान पर रहेगी, वह सीधे फाइनल में जाएगी। दूसरे और तीसरे स्थान की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। इस फॉर्मेट से टूर्नामेंट और भी दिलचस्प हो जाता है।
युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका शेड्यूल जारी होने के बाद खिलाड़ियों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल जाएगा। WPL 2026 न सिर्फ रोमांचक मुकाबले पेश करेगा, बल्कि देशभर की युवा लड़कियों को प्रेरित भी करेगा, जो क्रिकेट को अपना सपना मानती हैं।