योगराज सिंह का फूटा दर्द: बोले—अब मरने को तैयार हूं,
बेटे और पत्नी के जाने को बताया सबसे बड़ा सदमा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने अपनी जिंदगी का सबसे दर्दनाक अध्याय सार्वजनिक किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसा दर्द बयां किया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। योगराज सिंह ने खुलकर बताया कि कैसे सालों पहले बेटे युवराज और उनकी मां शबनम के अचानक छोड़कर जाने ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि आज वे खाने तक के लिए अजनबियों पर निर्भर हैं और जीवन से बेहद थक चुके हैं। योगराज ने अपनी हालात बताते हुए कहा कि वे अब मरने को भी तैयार हैं और भगवान जब चाहें, उन्हें अपने साथ ले जा सकते हैं।
पत्नी और बेटे के छोड़कर जाने से लगा सबसे बड़ा झटका द विंटेज स्टूडियो से बातचीत में योगराज सिंह ने बताया कि उनके जीवन का सबसे बड़ा सदमा तब लगा, जब युवराज और उसकी मां शबनम अचानक उन्हें छोड़कर चली गईं। उन्होंने कहा कि उन्होंने शबनम के लिए अपनी जवानी से लेकर पूरी जिंदगी लगा दी, लेकिन जब वह भी उन्हें छोड़कर चली गईं, तो उनका विश्वास ही टूट गया। योगराज ने कहा कि यह घटना उन्हें अंदर तक हिला गई और जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा इसी सदमे में बीत गया।
खाने के लिए अजनबियों पर निर्भर अपनी वर्तमान स्थिति बताते हुए योगराज सिंह ने कहा कि आज वे खाने तक के लिए कभी एक अजनबी पर, कभी दूसरे के सहारे रहते हैं। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने कभी किसी को परेशान नहीं किया। योगराज सिंह ने भावुक होकर कहा कि उनका जीवन अब पूर्ण हो चुका है और वे अब मरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भगवान जब चाहें उन्हें अपने पास बुला सकते हैं।
योगराज सिंह का क्रिकेट करियर योगराज सिंह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले। एकमात्र टेस्ट में उन्होंने 1 विकेट और 6 वनडे में कुल 4 विकेट चटकाए। कुल मिलाकर अपने इंटरनेशनल करियर में उन्होंने 11 रन बनाए और कुल 5 विकेट हासिल किए। भले ही उनका करियर छोटा रहा, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान हमेशा याद किया जाता है।