जन्म के कुछ सालों में आया बुढ़ापा, 8 साल की उम्र में दिखती थीं 60 साल की…
वायरल हुई जारा की कहानी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Viral Story: क्या आपने कभी सुना है कि कोई बच्चा पैदा होते ही बुढ़ापे का शिकार हो जाए? ब्रिटेन के यॉर्कशायर की रहने वाली जारा हार्टशोर्न (Zara Hartshorn) की कहानी सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। जारा जब छोटी थीं, तब उनके चेहरे पर झुर्रियां और ढीली त्वचा थी। उनकी उम्र भले ही कुछ साल की थी, लेकिन लोग उन्हें देखकर दादी आई, नानी आई कहकर चिढ़ाते थे। सोशल मीडिया पर उनकी यह दिल छू लेने वाली कहानी इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है।
दादी कहकर चिढ़ाते थे बच्चे, मां को समझते थे बड़ी बहन जारा का बचपन काफी मुश्किलों से भरा था। जब वह स्कूल जाती थीं तो बच्चे उनका मजाक उड़ाते थे। बाहर निकलतीं तो लोग उन्हें घूरते थे। कई बार तो लोग उनकी मां ट्रेसी को उनकी बड़ी बहन समझ लेते थे। ये बातें जारा को अंदर तक तोड़ देती थीं। वह खुद को आईने में देखकर रोती थीं और सोचती थीं कि क्या कोई उनसे कभी प्यार करेगा?
दुर्लभ बीमारी से बदला चेहरा जारा एक बेहद दुर्लभ बीमारी लिपोडिस्ट्रॉफी (Lipodystrophy) से पीड़ित थीं। यह बीमारी करीब 10 लाख में से सिर्फ एक इंसान को होती है। इस बीमारी में शरीर की चर्बी असमान रूप से खत्म होने लगती है, जिससे चेहरा बूढ़ा दिखने लगता है। जारा की मां ट्रेसी को भी यही बीमारी थी, लेकिन उनमें इसके लक्षण हल्के थे। जन्म के समय जारा बिल्कुल हेल्दी थीं, लेकिन चार साल की उम्र तक उनकी स्किन लटकने लगी। आठ साल की होते-होते वो 60 साल की महिला जैसी दिखने लगीं।
14 की उम्र में किडनी डैमेज, 16 पर हुआ चमत्कार लिपोडिस्ट्रॉफी सिर्फ चेहरे को नहीं बिगाड़ती, बल्कि दिल, लिवर और किडनी को भी नुकसान पहुंचाती है। जब जारा 14 साल की हुईं, तब उनकी किडनी पर असर दिखने लगा। लेकिन 16 की उम्र में उनकी जिंदगी बदल गई। जब मीडिया में उनकी कहानी आई, तो डॉक्टरों ने फेसलिफ्ट सर्जरी करने का फैसला किया। करीब 8 घंटे लंबी सर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उनके शरीर से 3 किलो एक्स्ट्रा स्किन निकाल दी।
सर्जरी के बाद बदला चेहरा जब सर्जरी के बाद पट्टियां हटाई गईं, तो जारा की मां ट्रेसी की आंखों से आंसू बह निकले। अब जारा एक सामान्य किशोरी की तरह दिखती हैं। उनकी मां ने भी यही सर्जरी करवाई थी। आज दोनों नॉर्मल जिंदगी जी रही हैं और दूसरों को इस बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए उम्मीद की मिसाल बन गई हैं।