CM योगी के गच्चा तंज का अखिलेश ने दिया जवाब…
कहा- CM ने BJP को दिया है गच्चा…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में ध्वजारोहण किया और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा।
“मुख्यमंत्री जी ने पूरी बीजेपी को गच्चा दिया है”
सदन में हाल ही में मुख्यमंत्री योगी के उस बयान पर पलटवार करते हुए, जिसमें उन्होंने शिवपाल यादव को लेकर “गच्चा” शब्द का इस्तेमाल किया था, अखिलेश ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने पूरी बीजेपी को गच्चा दिया है। वे न कभी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य रहे, न ही उनकी विचारधारा को पसंद किया। केवल कुर्सी पर बैठने के लिए उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है।”
मोदी सरकार की विदेश नीति पर सवाल
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि आज जब हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, तब हमें यह भी देखना होगा कि जिन देशों को हमारे साथ खड़ा होना चाहिए था, वे उतनी मजबूती से साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समय-समय पर दुनिया के देश भारत को कभी बाजार के नाम पर, तो कभी जमीन के नाम पर धमकी देते हैं। अमेरिका और पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि, “दुनिया में वही देश आगे बढ़ता है जिसके मित्र देश ज्यादा हों। हम हर समय युद्ध के रास्ते पर नहीं चल सकते। हमारी सीमाएं और सेना मजबूत होनी चाहिए, अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म होनी चाहिए। कुछ लोग मुंह से स्वदेशी हैं, लेकिन मन से विदेशी हैं।”
15 अगस्त को झूठ न बोले बीजेपी – अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी से अपील करते हुए कहा कि आज के दिन झूठ का सहारा न लिया जाए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक हालिया फैसले की सराहना की, जिसे उन्होंने लोकतंत्र की रक्षा करने वाला कदम बताया। साथ ही कहा कि इस फैसले से राजनीतिक पार्टियां बूथ स्तर पर अपने वोट बचा पाएंगी।
युद्ध के खिलाफ, लेकिन मजबूत फौज के पक्ष में
अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ संगठन अंग्रेजों द्वारा बनाए गए थे, जिनका उद्देश्य भारत को धर्म के आधार पर बांटना और हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा करना था। उन्होंने कहा – “संघी साथियों को अपनी पहली विचारधारा, यानी समाजवाद और सेकुलरिज्म पर ध्यान देना चाहिए। समाजवादी लोग और दुनिया के कई देश युद्ध के खिलाफ हैं, लेकिन हमें अपनी सेना को मजबूत बनाना होगा। अग्निवीर व्यवस्था खत्म करने के बाद ही हम सही मायनों में मुकाबला कर पाएंगे।”