आना चाहें तो आजम खान का BJP में है स्वागत,
BJP के इस सांसद ने दे दिया बड़ा ऑफर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नंदनी नगर में गुरुवार, 25 सितंबर को तीन दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने किया। उद्घाटन के मौके पर सांसद ने मीडिया से बातचीत में न केवल खेल महोत्सव पर बात की, बल्कि सीतापुर जेल से रिहा हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया।
आजम खान को बीजेपी में न्योता करण भूषण सिंह ने कहा कि आजम खान की जेल से रिहाई हुई है और अगर वे बीजेपी में शामिल होना चाहें, तो उनका स्वागत है। उन्होंने मीडिया से कहा, “आजम खान की रिहाई हुई है, अगर बीजेपी में आना चाहें तो स्वागत है और हम भी उनका स्वागत करेंगे।” वहीं इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है।
खेलों को लेकर सांसद का संदेश करण भूषण ने खेल महोत्सव के दौरान कहा कि, वे स्वयं खिलाड़ी हैं और खेलते रहते हैं, और उनके पिता बृजभूषण शरण सिंह ने भी खेल को बढ़ावा दिया है। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने की पहल को भी सराहा।
कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना करण भूषण सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव अलग खेल खेल रहे हैं। उनका कहना था, “ये दूसरा खेल है और वो दूसरा खेल खेल रहे हैं। रोज संसद के अंदर और बाहर खेल होता है। ना आज तक पीएम पर दाग लगा ना बीजेपी पर। ये लोग चुनाव को लेकर राजनीति कर रहे हैं।”
ग्रामीण प्रतिभाओं को देश-विदेश तक ले जाने का लक्ष्य सांसद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया अभियान के विजन के तहत ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा, “सभी फिट रहें और टीम वर्क बनाए रखें। जो प्रतिभाएं आगे बढ़ेंगी, वे देश के बाहर भी जाएंगी।”