बसपा में शामिल होने की बात पर बोले आजम खान-
मैं जेल में किसी से नहीं मिला
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने जेल से रिहा होने के बाद कयासबाजियों पर विराम लगाया। उन्होंने कहा कि वह किसी से नहीं मिले तो कैसे किसी पार्टी में शामिल हो सकता हूं। वह 23 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं।
आजम के नेक्स्ट मूव पर टिकी निगाहें आजम खान के जेल से निकलने के बाद अब सभी की नजरें उनकी राजनीति पर है।माना जा रहा है कि वह 2027 के चुनाव से पहले नई पार्टी या बसपा में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने स्वयं 2027 के चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने 2027 के चुनाव को लेकर कहा कि अभी तो मुझे अपना स्वास्थ्य ठीक करना है और इलाज कराना है। उसके बाद सोचुंगा क्या होगा 2027 में। उन्होंने कहा कि इस 23 महीने के पहले भी इसी कठिन दौर में रह चुके हैं, आदत पड़ चुकी थी अकेले रहने की। जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव से कोई बातचीत पर उन्होंने कहा कि अभी जेल से निकले कितना समय हुआ।
मुझे किसी से शिकायत नहीं आजम खान ने कहा कि मुझे किसी से ई शिकायत नहीं है। इसके साथ ही बसपा से तंजीम फातिमा की मुलाकात पर कहा कि हम झूठे लोग नहीं हैं। बसपा में जाने के अटकलें पर कहा कि जो अटकलें लग रहा है उनसे पूछिए मुझसे क्यों पूछ रहे हो। आजम खान ने साफ कहा कि यह केवल वही लोग बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं। मैं जेल में किसी से नहीं मिला। मुझे फोन करने की इजाजत नहीं थी। इसलिए, मैं 5 साल तक पूरी तरह से बाहर के संपर्क में नहीं रहा।