जेल से आने के बाद आजम खान की पहली प्रतिक्रिया,
जानें पाला बदल की अटकलों पर क्या बोले आजम
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को 23 महीने बाद 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहाई मिली। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया। पत्रकारों से बात करते हुए आज़म खान ने कहा, “सभी का धन्यवाद।”
सियासी अटकलों पर जवाब जब आज़म खान से यह पूछा गया कि क्या वह बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने जा रहे हैं, तो उन्होंने साफ तौर पर कहा, “जो अटकलें लगा रहे हैं उनसे पूछिए, मुझसे क्यों पूछ रहे हैं?” उनके इस बयान से साफ है कि वह अभी अपने अगले राजनीतिक कदम को लेकर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया वहीं आजम खान से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर भी सवाल किया गया जिसमें अखिलेश ने कहा था कि राज्य में सपा की सरकार आने पर उनके खिलाफ दर्ज सभी झूठे मुकदमे वापस ले लिए जाएंगे। इस सवाल पर आजम खान ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, बल्कि सिर्फ हाथ हिलाकर संकेत भर दिया। उनके हावभाव से लगा कि वह इस मुद्दे पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते।
अखिलेश यादव ने क्या कहा था? गौरतलब है कि, अखिलेश यादव ने आज़म खान की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा था कि जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य भाजपा नेताओं के मुकदमे वापस लिए हैं, उसी तरह सपा की सरकार बनने पर आज़म खान पर दर्ज सभी झूठे मुकदमे भी वापस ले लिए जाएंगे।