बीजेपी AAP को हर हाल में ख़तम करना चाहती है....संसाद संजय सिंह ने लगाए आरोप,
MLA मेहराज की गिरफ़्तारी पर आक्रोश
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी विधायक मेहराज मलिक की पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत हुई गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे “गैरकानूनी” और “असंवैधानिक” करार दिया। साथ हेई उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर आम आदमी पार्टी को हर हाल में ख़त्म करने की साजिश रचने के आरोप भी लगाए हैं।
“AAP को खत्म करने पर तुली BJP”
दरअसल संजय सिंह सुबह राजधानी जम्मू पहुंचे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर प्रभारी इमरान हुसैन भी मौजूद थे। यहां संजय सिंह ने आरोप लगाया कि, “BJP हर हाल में आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गुजरात के विधायक और मुझे जेल भेजा गया और अब मेहराज मलिक को कैद किया गया है। यह हमारी आवाज दबाने की साजिश है।” उन्होंने कहा कि मलिक अपने इलाके के लोगों के लिए अस्पताल की मांग कर रहे थे, लेकिन इसके जवाब में उन्हें PSA के तहत हिरासत में ले लिया गया।
विरोध और कानूनी लड़ाई की तैयारी
दरअसल जम्मू-कश्मीर AAP के अध्यक्ष मेहराज मलिक को सोमवार को डोडा जिले में “लोक व्यवस्था भंग करने” के आरोप में गिरफ्तार किया गया और बाद में कठुआ जिला जेल भेज दिया गया। जिसके बाद यहां पहुंचे MP संजय सिंह ने चेतावनी दी कि, “हम चुप नहीं बैठेंगे। पूरे क्षेत्र में विरोध रैलियां करेंगे और सभी कानूनी विकल्प अपनाएंगे। जरूरत पड़ी तो हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।”
PDP ने भी की गिरफ्तारी की निंदा
वहीं पीडीपी के युवा नेता और विधायक वहीद-उर-रहमान पारा ने भी मेहराज मलिक की गिरफ्तारी का विरोध किया। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) पर हमला बोलते हुए कहा, “NC ने चुनाव के दौरान वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो PSA खत्म करेंगे। अब एक निर्वाचित विधायक पर PSA लगा दिया गया है। वक्त आ गया है कि वे अपने वादे पर अमल करें।”
“स्पीकर को भी सामने आना चाहिए”
पारा ने कहा कि विधानसभा स्पीकर को भी इस मामले में कदम उठाना चाहिए। “यह सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं बल्कि संस्था का सवाल है। अगर स्पीकर कार्यालय चुप रहेगा तो यह खतरनाक परंपरा बन जाएगी।”