लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल घर में घुसकर करती है तहस-नहस…
स्वतंत्रता दिवस पर जमकर गरजे CM योगी…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देशभक्ति के रंग में सराबोर नजर आई। सुबह से ही शहर का माहौल तिरंगे की रौनक और देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा भवन और अपने सरकारी आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को निभाने और नए संकल्प लेने का अवसर है।
अमृतकाल और विकसित भारत का संकल्प
सीएम योगी ने इस स्वतंत्रता दिवस को भारत के अमृतकाल में प्रवेश का निर्णायक समय बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से ‘विकसित भारत’ के संकल्प की ओर बढ़ रहा है। हर नागरिक को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहते हुए इस लक्ष्य को साकार करने में योगदान देना होगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और स्वदेशी शक्ति का प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने गर्व से बताया कि इस अभियान में देश में बने मिसाइल, ड्रोन और अन्य स्वदेशी हथियारों ने दुश्मनों के ठिकानों को ध्वस्त किया। लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब भारत न केवल अपनी रक्षा जरूरतों को खुद पूरा करने में सक्षम है, बल्कि जरूरत पड़ने पर निर्णायक जवाब देने की क्षमता भी रखता है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में बनी ब्रह्मोस मिसाइल दुश्मन के घर में घुसकर उसके अड्डों को तहस-नहस करती है।
आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’
सीएम योगी ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और ‘वोकल फॉर लोकल’ को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना ने स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को नई पहचान दी है और उनके उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया है।
सुरक्षा बलों की सराहना और शहीदों को नमन
मुख्यमंत्री ने राज्य की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस, अर्धसैनिक बलों और अन्य एजेंसियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिनके बलिदान से हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं।