चिराग पासवान ने रखी सीट शेयरिंग पर बड़ी शर्तें,
क्या बिगाड़ेंगी गठबंधन का गणित..!
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले एनडीए के अंदर सीट शेयरिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि, सीटों की संख्या से ज्यादा उनके लिए क्वालिटी अहम है। चिराग पासवान ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मेरे जेहन में सीटों की संख्या नहीं है, मुझे पता है कि कितनी सीटों पर लड़ना है। लेकिन मेरे लिए दो सीटें कम-ज्यादा मायने नहीं रखतीं। मेरे लिए वो सीटें मायने रखती हैं, जहां मैं शत-प्रतिशत जीत दर्ज कर सकूं और गठबंधन को फायदा पहुंचा सकूं।"
"विधानसभा में भी 100% स्ट्राइक रेट चाहता हूं" दरअसल पासवान ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा है कि, वे लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट देने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, "लोकसभा में हमारी पार्टी का स्ट्राइक रेट 100 प्रतिशत रहा था। विधानसभा में भी मैं वही परफॉर्मेंस दोहराना चाहता हूं।"
लोकसभा की जीत का असर विधानसभा पर ? गौरतलब है कि, साल 2024 लोकसभा चुनाव में एलजेपी (रामविलास) को पांच सीटें मिली थीं और सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी। यही वजह है कि चिराग पासवान बार-बार अपने "100% स्ट्राइक रेट" का जिक्र करते हैं। अब देखना होगा कि उनकी इस सफलता का असर विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे पर पड़ता है या नहीं।
एनडीए में सीटों का फॉर्मूला बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर चुनाव होना है। एनडीए में इस समय पांच दल शामिल हैं- जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी (रामविलास), हम (जीतन राम मांझी की पार्टी) और आरएलएम (उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी)। सूत्रों के मुताबिक ताजा सीट शेयरिंग फॉर्मूले में जेडीयू को 102-103, बीजेपी को 101-102, एलजेपी (रामविलास) को 25-28, हम को 6-7 और आरएलएम को 4-5 सीटें मिल सकती हैं।