आतंकियों के दुख पर आंसू बहा रही कांग्रेस…
वाराणसी में ये क्या बोल गए मोदी…
29 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
वाराणसी की पावन धरती ने शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुँचे और पहुँचते ही सर्वप्रथम बाबा विश्वनाथ और महादेव को प्रणाम कर वीर जवानों के पराक्रम के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। काशी के सेवापुरी खण्ड के बनौली गाँव में आयोजित विशाल जनसभा में उन्होंने ₹2,183.45 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर ‘नए भारत’ के संकल्प को धरातल पर मूर्त रूप देने का ऐलान किया।
ऑपरेशन सिंदूर की गूँज और आतंकी ठिकानों का अंत
प्रधानमंत्री ने भावुक स्वर में याद दिलाया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या ने उनका हृदय व्यथित कर दिया था। “मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का वचन दिया था; महादेव के आशीर्वाद से वह वचन पूरा हुआ,” उन्होंने कहा। मगर इस सफलता ने सियासी गलियारों में नया विवाद खड़ा कर दिया पीएम के अनुसार, कांग्रेस इस विजय को “तमाशा” कहकर स्वयं आतंकियों के दुख पर आँसू बहा रही है। मोदी ने तंज कसा, “भैया, सिंदूर कभी तमाशा हो सकता है क्या? क्या आतंकवादियों को खत्म करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए?”
दस करोड़ किसानों के खातों में पहुँचे ₹21 हज़ार करोड़
सभा स्थल को प्रधानमंत्री ने ‘विराट किसान उत्सव’ की संज्ञा दी। पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करते हुए उन्होंने देश के 10 करोड़ किसानों के खातों में ₹21 हज़ार करोड़ ट्रान्सफर होने की सूचना दी—केवल वाराणसी के किसानों को ₹900 करोड़ प्राप्त हुए। मोदी ने कहा, “जब काशी से धन जाता है, वह प्रसाद बन जाता है।” उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि योजना शुरू होने के बाद से एक भी किश्त नागा नहीं हुई; कुल ₹3.75 लाख करोड़ सीधे किसानों तक पहुँचे हैं।
विकास और सुरक्षा: ‘भोलानाथ’ से ‘कालभैरव’ तक का रूप
मोदी ने काशीवासियों को याद दिलाया कि नया भारत भोलानाथ को पूजता है, पर दुश्मनों के सामने कालभैरव भी बनता है। इसी आत्मविश्वास के साथ उन्होंने घोषणा की कि अब ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण भी लखनऊ में होगा, “पाकिस्तान के पाप को यूपी की मिसाइल तबाह करेगी।” साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत अब आर्थिक निर्णयों में भी उतना ही कठोर है: “हम वही खरीदेंगे जिसमें भारतीयों का श्रम हो।”
विपक्ष पर कटाक्ष और ‘बिना कमीशन’ का सांसद
प्रधानमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर घोषणाएँ तो हुईं, लेकिन पूरी कभी नहीं हुईं। “काशी वालों ने ऐसा सांसद चुना, जिसने बिना कमीशन, बिना हेराफेरी ₹900 करोड़ सीधे आपके खातों में पहुँचा दिए,” उन्होंने दावा किया। विपक्षी दलों को “विकास विरोधी, निराशावादी” बताते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अब तक ₹1.75 लाख करोड़ का भुगतान हुआ है और प्रधानमंत्री धन धान्य योजना के लिए ₹21 हज़ार करोड़ स्वीकृत हो चुके हैं।