गरबा कार्यक्रम के इंट्री गेट पर रखा जाए गोमूत्र…
गैर हिन्दू रोकने को बाबा बागेश्वर की नसीहत
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवरात्रि पर्व और गरबा उत्सव के बीच एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गरबा आयोजन में गैर-हिंदुओं की भागीदारी पर आपत्ति जताते हुए कहा, “जब सनातनी हिन्दू विचारधारा के लोग हज पर नहीं जाते तो उन्हें (मुस्लिम समुदाय) को भी गरबा में शामिल नहीं होना चाहिए।” धीरेंद्र शास्त्री ने यहां तक कहा कि गरबा स्थल के मुख्य द्वार पर गोमूत्र रखा जाना चाहिए।
बंबरबेनी मंदिर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री शनिवार को छतरपुर के प्रसिद्ध बंबरबेनी मंदिर पहुंचे। मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने आरती उतारकर और पुष्पवर्षा कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया भी मौजूद रहे। हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां बंबरबेनी के दर्शन के लिए मंदिर परिसर पहुंचे। वहां भक्तों का कहना था कि मां बंबरबेनी का स्वरूप देखकर ऐसा लगता है मानो मां वैष्णो देवी के दर्शन हो रहे हों। विधायक अरविंद पटेरिया ने भी इसे अपने जीवन का सौभाग्यशाली दिन बताया। उन्होंने कहा कि मां बंबरबेनी की कृपा से पूरा क्षेत्र सुखी और समृद्ध रहेगा।
सड़क निर्माण का आश्वासन वहीं इस दौरान विधायक अरविंद पटेरिया ने जनता को आश्वासन दिया कि मंदिर तक जाने के लिए शीघ्र ही सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिससे भक्तों को आने-जाने में सुविधा हो सके। बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री ने मां बंबरबेनी से प्रार्थना की कि लवकुशनगर क्षेत्र हमेशा प्रसन्न और समृद्ध रहे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी दिनों में यहां कथा का आयोजन किया जाएगा।