एक आँसू भी हुकूमत के लिये खतरा, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर,
योगी को भक्षक तथा अखिलेश को रक्षक बताया
16 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में छिड़े सियासी घमासान के बीच राजधानी लखनऊ में पोस्टर वार का दौर जारी है। यहाँ समजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। सपा कार्यालय पर लगे एक पोस्टर में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को भक्षक तथा सपा प्रमुख अखिलेश यादव को रक्षक करार दिया गया है। पोस्टर में एक तरफ सरकारी बुलडोज़र की कार्रवाई के दौरान अपना स्कूल बैग बचाकर भागती अनन्या की प्रतीकात्मक तस्वीर लगी है, वहीं दूसरी तरफ उसी बच्ची को बैग भेंट करते सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगाई गई है।
एक आँसू भी हुकूमत के लिये खतरा - जयसिंह
दरअसल इस पोस्टर के माध्यम से पिछले दिनों अंबेडकरनगर में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई बुलडोज़र कार्रवाई पर निशाना साधा गया है, यहाँ लगे पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- फर्क साफ है। एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है..तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना। यह पोस्टर अमेठी के सपा कार्यकर्ता जयसिंह प्रताप यादव ने लगवाया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है।
अब सिलसिलेवार समझिये पूरा मामला…
दरअसल ये पूरा विवाद 21 मार्च को अंबेडकरनगर में हुई बुलडोज़र कार्रवाई से जुड़ा है, जहाँ अजईपुर गांव में बीते 21 मार्च को राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। यहां सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने झोपड़ीनुमा घर बना रखे थे। टीम ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। गांव में रहने वाले राम मिलन ने भी यहां गोशाला बना रखी थी। टीम बुलडोजर से गोशाला को गिराने लगी तभी छप्पर में आग लग गई। इस दौरान वहां मौजूद कक्षा एक में पढ़ने वाली अनन्या को याद आया कि उसका स्कूल का बैग झोपड़ी के अंदर है। बच्ची तुरंत जलते छप्पर की तरफ भागी और अंदर जाकर अपना स्कूल बैग लेकर भागती हुई बाहर आई।
अखिलेश उठाएंगे पढाई का खर्च…
दरअसल अंबेडकर नगर में हुई इस घटना के बाद सियासी गलियारों में इसे लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया। जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की इस मामले में एंट्री हुई और उन्होंने अनन्या के परिवार से लखनऊ में मिलकर उन्हें 1 लाख रुपए दिए। यादव ने इस दौरान उसकी पोस्ट ग्रेजुएशन तक बच्ची की पढाई का खर्च उठाने की घोषणा भी की। जिसके बाद राजधानी लखनऊ में पोस्टर वार का दौर जरी है।