अपने सांसदों को समझा कर भेजिए…अखिलेश यादव पर क्यों भड़के स्पीकर,
संसद में विपक्ष का हंगामा
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लोकसभा की कार्यवाही सोमवार को उस समय हंगामे की भेंट चढ़ गई जब विपक्षी सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर जैसे संवेदनशील और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विषय को छोड़कर अचानक चुनाव आयोग के SIR मुद्दे पर बहस की मांग शुरू कर दी। पहले से तय चर्चा के अनुसार, सदन में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मंथन होना था, लेकिन विपक्ष के तेवर कुछ और ही इशारा कर रहे थे।
शुरू से ही हुआ नारेबाजी
इस दौरान दोपहर 12 बजे जब कार्यवाही शुरू हुई, तभी विपक्षी सदस्य नारेबाजी करने लगे। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बार-बार शांति की अपील की और सदस्यों को बताया कि सहमति से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तय हुई थी। लेकिन जब अपीलों का असर नहीं हुआ, तो उन्होंने कार्यवाही को एक बजे तक स्थगित कर दिया।
अपने सांसदों को समझाकर भेजिए – ओम बिरला
एक बजे जब कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, तो भी वही दृश्य दोहराया गया। इस बार स्पीकर ओम बिरला ने समाजवादी पार्टी के सांसदों पर नाराज़गी जताई और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीधा संदेश देते हुए कहा, "अखिलेश जी, आप अपने सांसदों को समझाकर भेजिए।" स्पीकर ने दोहराया कि सरकार और विपक्ष, दोनों की सहमति से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा तय की गई थी, लेकिन अब विपक्षी सदस्य SIR की चर्चा पर अड़ गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि "सदन चलेगा तो ऑपरेशन सिंदूर पर ही चर्चा होगी।"
SIR के बहाने मुद्दा भटकाने की रणनीति ?
वहीं विपक्ष द्वारा अचानक चुनाव आयोग के SIR मुद्दे को सदन में लाने की कोशिश को सत्तापक्ष ने "मुद्दा भटकाने" की रणनीति करार दिया। राजनीतिक जानकार भी मानते हैं कि जहां एक ओर ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाई पर एकजुटता दिखानी चाहिए थी, वहीं विपक्ष एक बार फिर बंटा हुआ और असंगठित नजर आया। जिसके बाद स्पीकर ने अंततः दोबारा हंगामे के चलते कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया।