I Love Muhammad, मुझे जेल में डालो...
चंद्रशेखर आजाद ने दिया बड़ा बयान
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अयोध्या में आयोजित ‘अस्तित्व बचाओ, भाईचारा बनाओ’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने हाल ही में I Love Muhammad को लेकर पैदा हुए विवाद पर अपनी बात रखी और पुलिस व प्रशासन को चुनौती दी। आजाद ने कहा, "मैं कह रहा हूं I Love Muhammad। मुझे जेल में डालो। मैं देखना चाहता हूं।"
धार्मिक आज़ादी और संविधान चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 25 और 26 में धार्मिक आज़ादी की बात कही गई है, लेकिन आज अगर कोई I Love Muhammad बोलता है तो उस पर मुकदमा दर्ज हो जाता है और जेल भेज दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि भगवान बुद्ध की कथा करने पर पंडाल तोड़े जाते हैं, मूर्तियां उठाकर फेंक दी जाती हैं और आयोजनों के लिए परमिशन की बाधा आती है, जबकि जिनके पास राजकाज होता है, उन्हें कोई रोक नहीं पाता।
पिछड़े वर्ग के अधिकारों पर जोर सांसद ने कहा कि वह पिछड़ा वर्ग के उपेक्षित भाइयों और बहनों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और एक समतामूलक समाज बनाना चाहते हैं। उन्होंने संविधान निर्माताओं, विशेष रूप से बाबा भीमराव आंबेडकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों के बिना समाज में सम्मान पाना संभव नहीं था। आजाद ने कहा, "हम पैदा तो होते, पर कीड़े-मकोड़ों की तरह जिंदगी रहती।"
कानपुर में विवाद और अफवाह कानपुर के सैयद्द नगर मोहल्ले में 4 सितंबर को बारावफात की सजावट के दौरान I Love Muhammad का बोर्ड लगाया गया था। कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस ने इसे कार्यक्रम स्थल के पास स्थानांतरित कर दिया। अगले दिन कुछ युवकों ने धार्मिक पोस्टर फाड़ दिए। 10 सितंबर को इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन अफवाह फैल गई कि मुकदमा सीधे I Love Muhammad के खिलाफ है।
उत्तराखंड तक फैलती विवाद की आग इस विवाद के बाद कानपुर, भदोही समेत कई जिलों में विरोध और प्रदर्शन शुरू हो गए। धीरे-धीरे यह विवाद पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के काशीपुर तक पहुँच गया। कई स्थानों पर प्रदर्शन के दौरान उग्र नारों की गूंज भी सुनाई दी। लोग मुकदमे के विरोध में I Love Muhammad लिखा पोस्टर अपने घरों पर चिपका रहे हैं।