70 साल से वो ईवीएम हैक कर रहे थे तो ठीक..हमने कर लिया तो बुरा लग गया…
CM रेखा गुप्ता के बयान से मचा बवाल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार वोट चोरी के मुद्दे को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया कि विपक्षी वोट बड़े पैमाने पर डिलीट किए जा रहे हैं और चुनाव आयोग सरकार के इशारों पर काम कर रहा है। इसी बीच, राहुल गांधी के EVM हैक से जुड़े आरोपों पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का बयान चर्चा का विषय बन गया है।
“वो कर रहे थे तो ठीक हमने किया तो बुरा” दिल्ली की सीएम से सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी कहते हैं बीजेपी और एबीवीपी EVM हैक करके चुनाव जीत रहे हैं। इस पर रेखा गुप्ता ने तीखा जवाब देते हुए कहा, “70 साल से वो ईवीएम हैक कर रहे थे, तो कुछ नहीं हो रहा था। हमने कर लिया तो बुरा लग गया। यह सही है मामला।” उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस जब जीतती है तो वह जनता का आदेश मानती है, लेकिन जब बीजेपी जीतती है तो विपक्ष उसे EVM हैकिंग कहकर प्रचारित करता है। रेखा गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, “यह फॉर्मूला कौन सी किताब में लिखा है? राहुल गांधी ने यह पढ़ाई कहां से की है?”
राहुल गांधी पर सीधा हमला इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता को देश की भोली-भाली जनता को बरगलाने के अलावा कुछ नहीं आता। राहुल गांधी ने हाल ही में कहा था कि वोट चोरी के खिलाफ Gen-Z आवाज उठाएंगे। इस पर गुप्ता ने पलटवार किया, “दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में साफ हो गया कि Gen-Z किसके साथ हैं।”
कांग्रेस और केजरीवाल दोनों पर वार रेखा गुप्ता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने लगातार देश को लूटा है और अब जनता मोदी जी के साथ खड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी घेरा और कहा कि वे सिर्फ मीडिया में दिखने के लिए बयानबाजी करते हैं।
केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के इस बयान पर आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दिल्ली की सीएम ये क्या कह रही हैं।”
राहुल गांधी का वोट चोरी अभियान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लगातार वोट चोरी और EVM हैकिंग के मुद्दे पर आक्रामक हैं। उन्होंने पहले कहा था कि वोट चोरी के खिलाफ वे “एटम बम” फोड़ेंगे और हाल ही में बिहार में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर उन्होंने इसे हाइड्रोजन बम से जोड़कर बयान दिया। राहुल गांधी का आरोप है कि बड़े पैमाने पर ऑनलाइन वोट काटे जा रहे हैं, और इसमें ज्यादातर नुकसान विपक्षी वोटरों का हो रहा है।