अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे...
CM योगी को जान से मारने की खुली धमकी का वीडियो वायरल
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
महाराष्ट्र के बीड जिले के एक सभा स्थल से सामने आया एक वीडियो पूरे राजनीतिक परिदृश्य में हलचल पैदा कर रहा है। रिकॉर्डिंग में मंच पर खड़े एक वक्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भड़काऊ और जानलेवा भाषा में कहा सुनाई दे रहा है। मंच पर बड़े-बड़े ‘I Love Mohammad’ के पोस्टर लगे हुए थे और उसी दौरान किसी ने माइक्रोफोन पर कहा, “योगी में अगर हिम्मत है तो महाराष्ट्र आए, हम इधर ही गाड़ देंगे उसको।” इस बयान पर सभास्थल में मौजूद लोगों की ओर से तालियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। वीडियो के वायरल होते ही मामला तेजी से तूल पकड़ गया और पुलिसिया जांच शूरू कर दी गई है।
क्या और किसने कहा? घटना बीड के एक स्थानीय सभागार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान हुई। रिकॉर्डेड फुटेज में मंच पर मौजूद एक व्यक्ति ने सीधी-सीधी धमकी दी और वक्तव्यों में सीएम योगी को अपशब्द भी कहे गए। भीड़ के उत्साह और तालियों ने घटनाक्रम को और उत्तेजक बना दिया। आयोजकों और वक्ताओं की पहचान करने के लिए बीड पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की शुरुआत कर दी है।
वीडियो की जांच जारी वहीं बीड के पुलिस अधीक्षक ने मामले की संजीदगी स्वीकार करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की पड़ताल की जा रही है और धमकी देने वालों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट और सभा के आयोजकों से भी पूछताछ कर रही है।
राजनीति से जोड़ने की कोशिशें जारी दरअसल यह घटना सीएम योगी की हालिया बयानबाजी और विचारधारात्मक रुख के संदर्भ में देखी जा रही है। कुछ राजनीतिक ऑब्ज़र्वर्स इसे उसी प्रकरण से जोड़कर देख रहे हैं, जबकि कुछ का मानना है कि धार्मिक आयोजनों में उकसावे वाली भाषा पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कानून-व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनी रहे।
भाजपा ने दी कड़ी प्रतिक्रिया वहीं इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पांडेय ने कहा कि, यदि किसी ने पाकिस्तान जैसी भाषा या हिंसक भाषा का इस्तेमाल किया है तो कानून उसका जवाब देगा। उन्होंने कहा कि जो भाषा प्रयोग हुई है वह गलत है और ऐसे बोलने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा।
इससे पहले भी ऐसी आ चुकी हैं धमकियाँ पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली हो। कुछ समय पहले मुंबई में एक महिला को गिरफ्तार किया गया था, जिसने कथित तौर पर अमर्यादित और जानलेवा बयान दिए थे। ऐसे मामलों की पृष्ठभूमि को देखते हुए जांच एजेंसियाँ सतर्क हैं और किसी भी एहतियाती कदम के लिए तैयार बैठी हैं।
जांच और संभावित कार्रवाई वहीं इस घटना के बाद बीड पुलिस ने वीडियो और आयोजकों से जुड़े सबूत जुटाने का काम तेज कर दिया है। आयोजकों, वक्ताओं और सभा में सक्रिय अन्य लोगों की पहचान के बाद उनके खिलाफ आवश्यक धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल क्लिप अपलोड करने वालों के खाता-लेनदेन और कमेंट ट्रैक्स की भी पड़ताल की जा रही है।