तीन बच्चों की मां प्रेमी संग फरार,
मासूमों संग दर-दर भटकने को मजबूर पति
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले की गरौठा तहसील के ढिवकई गांव से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने ही तीन मासूम बच्चों को बेसहारा छोड़ दिया और प्रेमी संग फरार हो गई। इस घटना ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को हैरान कर दिया है।
मेहनतकश पति के भरोसे था परिवार गांव के लोगों के मुताबिक, महिला के पति रामनरेश यादव मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। घर की सारी जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी और वह सुबह से शाम तक पसीना बहाकर बच्चों और पत्नी का पेट पालता था। लेकिन इसी बीच उसकी पत्नी का नजदीकी गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। संबंध इतने गहरे हो गए कि उसने अपने परिवार और बच्चों की परवाह किए बिना घर छोड़ने का फैसला कर लिया।
मासूमों को अकेला छोड़ भागी मां वहीं ये घटना तब उजागर हुई जब महिला अचानक घर से गायब हो गई। जाते-जाते वह नकदी और गहने भी साथ ले गई और अपने छोटे-छोटे बच्चों को घर में अकेला छोड़ दिया। पड़ोसियों का कहना है कि बच्चों की भूख-प्यास और सुरक्षा की उसे कोई फिक्र नहीं रही। पिता काम पर बाहर था, ऐसे में मासूमों के रोने-धोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और बच्चों को संभाला।
थाने पहुंचा पीड़ित पति वहीं पत्नी की करतूत से आहत पति रामनरेश ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसका कहना है कि पत्नी ने न सिर्फ उसकी आस्था और विश्वास को तोड़ा, बल्कि बच्चों को बेसहारा छोड़कर अपराध किया है। ढिवकई गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा और हैरानी का माहौल है। गांव के बुजुर्गों और महिलाओं ने इसे समाज के लिए शर्मनाक और निंदनीय बताया। उनका कहना है कि मां अपने बच्चों की ढाल बनकर खड़ी होती है, लेकिन जब वही मां बच्चों को छोड़ पराए मर्द के साथ चली जाए तो इससे बड़ा कलंक और क्या हो सकता है।