इस अनोखे स्कूल में A फार एप्पल नहीं...अखिलेश यादव पढ़ते हैं बच्चे,
PDA पाठशाला में पढ़ाया जा रहा अनोखा पाठ
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों के विरोध में 'पीडीए पाठशाला अभियान' की शुरुआत कर दी है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर इस अभियान का उद्देश्य गरीब और वंचित तबके के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है, ताकि कोई भी बच्चा सिर्फ सरकारी लापरवाही की वजह से पढ़ाई से वंचित न रह जाए। जिसके तहत यहां बच्चों को अनोखा पाठ पढ़ाया गया।
सपा नेता ने शुरू की जिले की पहली पीडीए पाठशाला
झांसी जिले के तहसील सदर क्षेत्र के नया गांव (सिद्पुरा) में वरिष्ठ सपा नेता फरहाद आलम गाड़ा की अगुवाई में जिले की पहली 'पीडीए पाठशाला' की शुरुआत की गई। इस अनोखी पाठशाला में आसपास के गांवों के दर्जनों बच्चों को एकत्र कर पढ़ाया गया। फरहाद आलम गाड़ा ने कहा, "बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने हमें संविधान में शिक्षा का अधिकार दिया है। भाजपा सरकार चाहे जितनी कोशिश कर ले, समाजवादी इसे छीनने नहीं देंगे।"
A फॉर अखिलेश, B फॉर बाबा साहब
इस पाठशाला में बच्चों को अनोखे ढंग से पढ़ाया गया। जहां A फॉर अखिलेश यादव, B फॉर बाबा साहब आंबेडकर, C फॉर चौधरी चरण सिंह, D फॉर डिंपल यादव, M फॉर मुलायम सिंह यादव पढ़ाया गया। नेताजी ने कहा कि जब सरकार शिक्षा छीनने की कोशिश करेगी, तो हम अपनी शिक्षा खुद लिखेंगे अपने नेता, अपने अधिकार, और अपनी आवाज़ के साथ।
“स्कूल बंद कर रही सरकार, हम खोलेंगे पाठशाला”
फरहाद आलम गाड़ा ने कहा कि सरकार अगर कोर्ट का फैसला नहीं मानती और स्कूलों का मर्जर करती है, तो समाजवादी कार्यकर्ता गांव-गांव 'पीडीए पाठशाला' खोलकर बच्चों को पढ़ाएंगे। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि, "झूठे प्रचार पर खरबों खर्च करने वाली सरकार के पास अगर स्कूल चलाने के पैसे नहीं हैं, तो हम हैं! भाजपा जहाँ-जहाँ स्कूल बंद करेगी, हम वहाँ-वहाँ पाठशाला खोलेंगे।" उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, "क्या अब पीडीए पाठशाला पर भी बुलडोज़र चलेगा? क्या पढ़ाने वालों पर भी एफआईआर होगी?"
भाजपा की साज़िश का आरोप, शिक्षा पर हमला बताया
सपा नेता ने इसे पीडीए समाज के ख़िलाफ़ भाजपाई साज़िश करार देते हुए कहा कि सरकार पहले नौकरियों पर हमला कर चुकी है और अब शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है। भाजपा कार्यालय खोलने में तो कोई कसर नहीं छोड़ रही, लेकिन जब बात स्कूलों की आती है, तो बजट की कमी बताकर स्कूल बंद किए जा रहे हैं। फरहाद आलम गाड़ा ने ऐलान किया कि अगर सरकार ने मनमानी जारी रखी, तो हर उस गांव में पीडीए पाठशाला शुरू होगी जहाँ बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक छीना जा रहा है।