हिन्दू अधिक इस लिये धर्मनिरपेक्ष है भारत…
सदन में दहाड़े कुंडा के रघुराज…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां लोगों को उनकी जाति नहीं, बल्कि हिंदू पहचान देखकर मारा गया. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां बहुसंख्यक हिंदू समाज और सनातन परंपरा की प्रधानता है।
हिन्दू बहुल इस लिये धर्मनिरपेक्ष
राजा भैया ने कहा कि भारत धर्मनिरपेक्ष इसलिए है क्योंकि यह हिंदू बहुल और सनातन बहुल राष्ट्र है। उन्होंने इमरजेंसी के दौरान संविधान की प्रस्तावना (प्रीएंबल) में किए गए बदलाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी देश में संविधान में संशोधन तो हुए हैं, लेकिन प्रस्तावना को बदलने का उदाहरण कहीं नहीं मिलता। उन्होंने आरोप लगाया कि इमरजेंसी के दौरान, जब देश में लोकतंत्र नहीं था, तभी प्रस्तावना को बदल दिया गया।
"अहिंसा परमो धर्मः, लेकिन…"
राजा भैया ने कहा कि आजादी के बाद हमें यह सिखाया गया कि “अहिंसा परमो धर्मः” ही सर्वोपरि है, जबकि इसकी दूसरी पंक्ति “धर्म हिंसा तथैव च” भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने महाकुंभ की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि इतनी बार मुख्यमंत्री प्रयागराज आए, जितना गोरखपुर भी नहीं गए होंगे।
"राष्ट्र सर्वोपरि है"
उन्होंने कहा कि 24 घंटे की चर्चा का उद्देश्य सरकार या बजट की तारीफ करना नहीं था, बल्कि यह सोचना था कि आज के आधुनिक युग में भारत 2047 तक कैसे विश्व गुरु बने। राजा भैया ने कहा कि सरकारें और नेता आते-जाते रहेंगे, लेकिन राष्ट्र हमेशा सर्वोपरि रहना चाहिए अगर आप चाहें तो मैं इस खबर का एक और भी कैची, अख़बार-जैसा संस्करण तैयार कर सकता हूँ, जिसमें हेडिंग और सबहेडिंग ज़्यादा तीखे और ध्यान खींचने वाले हों।