भारत के प्रधानमंत्री को मिला रिटर्न गिफ्ट...
ट्रंप के वीजा शुल्क में बढ़ोत्तरी के आदेश पर कांग्रेस सांसद ने साधा निशाना
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा H-1B वीजा शुल्क बढ़ाने के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ट्रंप ने H-1B वीजा के लिए प्रायोजित करने वाली कंपनियों की फीस को 100,000 डॉलर तक बढ़ाने का आदेश दिया है। प्रमोद तिवारी ने इसे भारत के प्रतिभाशाली लोगों पर कुठाराघात करार दिया।
प्रधानमंत्री मोदी को 'रिटर्न गिफ्ट' प्रमोद तिवारी ने कहा है कि, "प्रधानमंत्री मोदी को रिटर्न गिफ्ट मिला है, कुल मिलाकर यह भारत के प्रतिभाशाली लोगों पर एक कुठाराघात है। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि हमें आत्मनिर्भरता बढ़ानी होगी। आपको 11 साल तक कौन रोक रहा था? आपने आत्मनिर्भरता क्यों नहीं बढ़ाई? आप अपनी विदेश नीति ठीक करें, सीधा बोलें। हमारे लाखों युवाओं के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है उस पर भारत का पक्ष मजबूती से रखें।"
आत्मनिर्भरता और सरकार की जिम्मेदारी सांसद तिवारी ने यह भी कहा कि अगर सरकार वास्तव में आत्मनिर्भरता बढ़ाना चाहती थी, तो इसे पहले क्यों नहीं किया गया। उनके अनुसार सरकार को स्पष्ट और निर्णायक कदम उठाने चाहिए, ताकि भारतीय युवाओं का भविष्य सुरक्षित रखा जा सके। इस मामले को लेकर विपक्ष के कई नेता भी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
ट्रंप का नया घोषणापत्र दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार, 20 सितंबर को एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत H-1B वीजा शुल्क को सालाना 100,000 डॉलर तक बढ़ाने का प्रावधान है। इस कदम से अमेरिका में काम करने वाले भारतीय पेशेवरों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
भारत सरकार की प्रतिक्रिया भारत सरकार ने इस फैसले से उत्पन्न होने वाली मानवीय समस्याओं की आशंका व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि वाशिंगटन प्रशासन इन व्यवधानों का उचित समाधान करेगा।