अपने सौ रूपए अपने ही पास रखें…
अखिलेश यादव पर भड़के OP राजभर
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के बीच बयानबाज़ी ने सियासत को गरमा दिया है। मामला ओम प्रकाश राजभर के जन्मदिन से जुड़ा है, जिस पर अखिलेश यादव के दिए बयान और उसके जवाब ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है।
अखिलेश यादव का बयान दरअसल सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों ने जब अखिलेश यादव से ओम प्रकाश राजभर के जन्मदिन पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, “मैं क्या करूं…जन्मदिन उनका है तो मैं इसके लिए क्या करूं…सौ रुपये से काम चलता है तो भिजवा दें। हम तो 100 रुपये ही देते हैं चाहे जिनका जन्मदिन हो।”
राजभर का पलटवार वहीं अखिलेश यादव की इस टिप्पणी पर ओम प्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी। उन्होंने कहा, “मुझे उनकी शुभकामनाओं की जरूरत नहीं है। वो अपने सौ रुपये अपने पास ही रखें। समाजवादी पार्टी को सिर्फ पैसा ही दिखाई देता है। सपा सरकार में पैसों की लूट-खसोट करते रहे, इसलिए आज भी जन्मदिन की शुभकामनाएं देने की जगह पैसों की बात कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा कि सत्ता से दूर हुए आठ साल हो गए हैं, अब कमाई का रास्ता बंद हो गया है, इसलिए 100 रुपये की बात कर रहे हैं। अगर सत्ता में बने रहते तो करोड़ों-अरबों से नीचे बात ही नहीं करते।
मोदी-योगी और शाह का जिक्र राजभर ने अपनी पोस्ट में कहा कि उन्हें अखिलेश यादव की शुभकामनाओं की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शुभकामनाएं ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि ये वही नेता हैं जो वास्तव में जनता के लिए सोचते हैं और काम करते हैं।
समाज को बाटने का आरोप राजभर ने लिखा, “समाज को बांटने की राजनीति करने वाले अपनी शुभकामनाएं और अपना ₹100 अपने पास रखें। हमारे पास पैसा भले न हो, लेकिन ईमानदारी और जनता की सेवा का संकल्प है। हां, इतना जरूर है कि अगर कभी अखिलेश यादव को बुरे वक्त में जरूरत पड़ी तो हम अपने खेत से अनाज और सब्ज़ी देकर मदद करेंगे, क्योंकि हमारी संस्कृति मदद करने की है, दिखावा करने की नहीं।”