बी से बिहार और बी से बीड़ी पर भड़के खान सर,
बोले- नेताओं को राजनीति पढ़ा देंगे
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करने के बाद शुरू हुआ सियासी विवाद अब और तेज हो गया है। इस मुद्दे पर देश के मशहूर शिक्षक खान सर भी मैदान में उतर आए हैं। उन्होंने कांग्रेस के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कोई नेता गलत बोलता है तो उन्हें हमारे पास भेज दीजिए, हम उन्हें राजनीति पढ़ा देंगे।
हम राजनीती पढ़ाते हैं
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में खान सर ने कहा, "हम राजनीति नहीं करते, बल्कि राजनीति पढ़ाते हैं। अगर कोई नेता गलत बोलता है तो उसे हमारे पास भेजिए, हम उसे पढ़ा देंगे। अगर उनके पास पैसे नहीं होंगे, तो मुफ्त में पढ़ा देंगे।" खान सर ने कहा कि बिहार की तुलना ‘बीड़ी’ से करना बिल्कुल गलत है और जो लोग ऐसा बयान दे रहे हैं, उन्हें राजनीति की शिक्षा लेने की जरूरत है।
GST सुधारों पर पीएम मोदी को धन्यवाद
खान सर ने हाल ही में हुई GST दरों में बदलावों का स्वागत किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि लग्जरी सामानों पर GST बढ़ाया गया जबकि हेल्थकेयर और शिक्षा से जुड़ी कुछ चीजों पर इसे कम किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार शिक्षा पर लगने वाला 18% GST घटाकर 5% कर देगी या इसे पूरी तरह समाप्त कर देगी। खान सर ने बताया कि वे पिछले एक साल से इस मुद्दे पर लगातार आंदोलन कर रहे थे और उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री ने उनकी बात सुनी।
शिक्षक दिवस पर छात्रों और शिक्षकों को संदेश
शिक्षक दिवस के मौके पर खान सर ने छात्रों से पढ़ाई पर ध्यान देने की अपील की। वहीं, शिक्षकों के लिए एक खास संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा को केवल व्यवसाय न बनाया जाए। उन्होंने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का उदाहरण देते हुए कहा, "उन्होंने कभी शिक्षा को व्यापार नहीं बनने दिया। हमें भी शिक्षा को ज्ञान का माध्यम बनाना चाहिए, न कि केवल कमाई का जरिया।"