माफियाओं को CM आवास में सम्मानित किया जाता था और सत्ताधारी उनके कुत्तों से हाथ मिलते थे…
CM योगी ने सपा पर साधा निशाना
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में आज शनिवार (27 सितंबर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुई घटनाओं और प्रदेश की पुरानी सियासी प्रथाओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पहले ऐसी स्थितियाँ थीं जहाँ दंगाइयों और माफियाओं को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था और सत्ताधारी लोग उनके कुत्तों से हाथ मिला कर खुद को गौरवान्वित महसूस करते थे। यही वह दृश्य था जिससे प्रदेश की जनता की सुरक्षा, प्रतिष्ठा और पहचान खो गई थी, यह नहीं कि उत्तर प्रदेश बीमारू था, बल्कि इसे बीमारू बना दिया गया था।
दंगाइयों पर शून्य सहनशीलता मुख्यमंत्री ने कहा कि अब ऐसी छूट किसी को नहीं दी जाएगी और जो भी दंगा भड़काने की कोशिश करेगा, उसे किसी भी कीमत पर बख्श नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार सख्त कदम उठाएगी और उपद्रवियों को छोड़ने का समय समाप्त हो चुका है। योगी ने यह भी दोहराया कि सत्ता का दुरुपयोग करने वाले, जनता का शोषण करने वाले और व्यवस्था को चुनौती देने वाले अब अकर्मण्य नहीं रह सकेंगे।
चाचा- भतीजा वसूली पर सीएम योगी ने प्रदेश में पनपे भ्रष्टाचार और वसूली के जाल का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व शासनकाल में चाचा-भतीजा दोनों मिलकर वसूली के लिए निकल पड़ते थे। हर जिले में एक-एक माफिया बैठा दिया गया था और उन्हें इलाके में समानांतर सरकार चलाने की खुली छूट मिल गई थी। जनता की असहाय हालत, व्यापारियों की असुरक्षा, बेटियों की अनिश्चिता और किसानों की आर्थिक तबाही- ये सब उसी व्यवस्था के परिणाम थे जिसको देखकर योगी सरकार ने कट्टरपंथी और अपराधी तत्वों के खिलाफ सख्ती बरती है।
पहचान का संकट और विकास का रास्ता मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के लोगों के सामने पहचान का संकट पैदा किया गया था; हर व्यक्ति अपनी पहचान के लिये मोहताज था। नौजवानों की नौकरियाँ, किसानों की रोजी-रोटी, व्यापारियों की सुरक्षा- सब कुछ संकट में था। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने उन अवैध और अनैतिक व्यापारों पर प्रहार किया है जिनसे जनता की सुरक्षा भंग होती थी और जिनके दबदबे में लोग जीने में असहज थे।
सरकार का संदेश और भविष्य की चेतावनी योगी आदित्यनाथ ने साफ संकेत दिया कि अब उत्तर प्रदेश का नया चेहरा विकास, सुरक्षा और कानून सख्ती होगा। जिसने भी जनता की जमीन, सम्मान या सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है, उस पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग जाति या परिवार के नाम पर भावनाओं को भड़काते हैं और समाज का दोहन करते हैं, उनके खिलाफ पूरी कार्रवाई की जाएगी ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भय के बजाय विकास का लाभ उठा सकें।