मौलाना भूल गया था कि उत्तर प्रदेश में सत्ता किसकी है…
बरेली विवाद पर गरजे CM योगी आदित्यनाथ
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश विजन @2047 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में हुए हालिया बवाल को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने पुराने शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले दंगाइयों को मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर सम्मानित किया जाता था, पेशेवर अपराधियों और माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी। योगी ने तीखे शब्दों में कहा कि सत्ताधारी नेता माफिया के कुत्तों तक से हाथ मिलाने में गर्व महसूस करते थे और इसे उपलब्धि मानते थे। यही कारण था कि हर जिले में एक-एक माफिया खड़ा कर दिया गया था और आम जनता को भय और असुरक्षा में जीने के लिए मजबूर किया गया था।
बरेली के बवाल पर सीएम की प्रतिक्रिया मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को बरेली में हुई झड़पों का जिक्र करते हुए कहा कि एक मौलाना भूल गया था कि उत्तर प्रदेश में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वह अपनी मर्जी से व्यवस्था को रोक सकता है और कानून-व्यवस्था को चुनौती दे सकता है। सीएम योगी ने साफ कहा कि अब न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगाया जाएगा। बल्कि उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां भी दंगे करने से पहले दो बार सोचेंगी। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में यही परंपरा थी कि दंगों के बाद कर्फ्यू लगा दिया जाता था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद से हमने एक भी कर्फ्यू नहीं लगाने दिया।
विकास बनाम जातिगत राजनीति सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग जाति के नाम पर समाज को भड़काते थे, उनके लिए ही बुलडोज़र चलाए गए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट और वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं के जरिए विकास की नई पहचान बना रही है, जबकि पूर्व की सरकारों ने हर जिले को एक-एक माफिया दिया था। योगी ने साफ कहा कि बेईमान और भ्रष्ट लोग जब सत्ता में आते हैं, तो वे उस सत्ता का शोषण करते हैं और जनता का विश्वास तोड़ते हैं।
‘आई लव मोहम्मद’ अभियान और बरेली हिंसा गौरतलब है कि शुक्रवार (26 सितंबर) को बरेली में स्थानीय धर्मगुरु और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रस्तावित प्रदर्शन को स्थगित करने का ऐलान किया गया था। इसके बावजूद मस्जिद के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्र हुए और पुलिस से उनकी झड़प हो गई। देखते ही देखते हालात बिगड़ गए और बरेली हिंसा में कई लोग घायल हो गए।
योगी सरकार का सख्त संदेश सीएम योगी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब उत्तर प्रदेश में दंगाइयों और उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है। सरकार का बुलडोज़र सीधे उन्हीं पर चलेगा जो जाति, धर्म या परिवार के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा को रोकने वाली हर ताकत का यही अंजाम होगा और अब राज्य की नई पहचान सुरक्षा, विकास और निवेश होगी, न कि अपराध और अराजकता।