वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना नें उगला जहर,
बंटवारे जैसे हालात लाने की धमकी, FIR दर्ज…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में पास होने के बाद अब इसको लेकर धमकिय आनी भी शुरू हो गई हैं। यहां अलीगढ़ में एक मौलाना ने 1947 जैसे बंटवारे के हालात उत्त्पन्न करने की धमकी दी है। मौलान ने सरकार से तत्काल बिल वापस लेने की मांग की है। वहीं इस भड़काऊ बयान के बाद हिन्दू संघठन भी एक्टिव हो गए हैं। यहां तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मौलाना के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जाँच तेज कर दी है।
नुक्कड़ सभा में उगला जहर…
यहां अलीगढ़ में शुक्रवार को एक नुक्कड़ सभा में बोलते हुए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महानगर अध्यक्ष मुफ्ती मोहम्मद अकबर कासमी ने कहा है कि “सरकार का यह बिल मुसलमानों को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है। केंद्र सरकार को यह बिल वापस लेना होगा। अगर सरकार ने यह बिल वापस नहीं लिया तो देश में 1947 से हालात बन जाएंगे।” जिसके बाद अब इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।
बयान के बाद एक्टिव हुए हिन्दू संघठन, FIR…
वहीं मुफ्ती के इस बयान के बाद अब यहाँ हिन्दू संघठन भी एक्टिव हो गए हैं। यहां भाजपाई और बजरंग दल ने देहलीगेट और रोरावर थाने में लिखित तहरीर दी है। साथ ही गिरफ्तारी की मांग भी की है। वहीं तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। भाजपा नेता संजू बजाज ने कहा- 1947 में देश का बंटवारा हुआ था। मुफ्ती ने अपने बयान से देश का बंटवारा कराने और देश में गृह युद्ध कराने की बात कही है। वहीं बजरंगदल के गोरक्षा दल के प्रमुख करन चौधरी ने कहा-मुफ्ती का यह बयान देश विरोध है और उन्होंने जिले का माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया है। इसलिए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।