ट्रंप के टैरिफ पर विपक्ष ने मचाया शोर…
संसद में पीयूष गोयल ने दिया करारा जवाब…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर देश की सियासत गर्मा गई है। एक ओर जहां विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, वहीं केंद्र सरकार ने इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए इसे राष्ट्रहित से जुड़ा मसला बताया है। गुरुवार को लोकसभा में इस विषय पर बहस के दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार इस टैरिफ की गंभीरता से समीक्षा कर रही है और अमेरिका के साथ बातचीत के चार दौर पूरे हो चुके हैं।
भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है
लोकसभा में सरकार का पक्ष रखते हुए मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत लगातार आर्थिक विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के निर्यात में निरंतर वृद्धि हो रही है और आज भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है। उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी ताकि भारत के राष्ट्र हित सुरक्षित रहें। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा पहले भी की गई है और आगे भी की जाती रहेगी।
अमेरिकी टैरिफ पर विपक्ष हमलावर
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल ने दावा किया कि देश की अर्थव्यवस्था बर्बादी के कगार पर है और इसे डेड इकोनॉमी में बदलने की ज़िम्मेदारी बीजेपी सरकार की है। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका के साथ जो व्यापार समझौता होगा, वह पूरी तरह से डोनाल्ड ट्रंप की शर्तों पर आधारित होगा और प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के कहने पर काम करेंगे।