बिहार में सौ में से साठ हमारा, बाकि में बटवारा...
केशव प्रसाद मौर्य के बयान से मचा सियासी घमासान
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोलते हुए बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि “बिहार में 100 में 60 सीटें एनडीए की होंगी, बाकी में विपक्षी दलों का बंटवारा तय है।” मौर्य के इस बयान के बाद यूपी से लेकर बिहार तक सियासी हलचल तेज हो गई है।
उपराष्ट्रपति चुनाव को बनाया हथियार
लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने उपराष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि, "एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत 60 फीसदी से ज्यादा मतों के साथ हुई। यह साफ संकेत है कि जनता पीएम मोदी की डबल इंजन की सरकार पर भरोसा करती है।" उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव में नक्सलवाद को मोहरा बनाने की कोशिश की, "लेकिन जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया।"
राहुल गांधी पर सीधा हमला
मौर्य ने कटाक्ष किया कि, "राहुल गांधी वाला इंडिया गठबंधन अब ध्वस्त हो चुका है। जितना वोट उन्हें मिलना चाहिए था, उससे ज्यादा हमारे उम्मीदवार को मिला है।" उनके अनुसार, उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे एनडीए की ताकत और इंडिया गठबंधन की कमजोरी को साफ दिखाते हैं।
बिहार चुनाव पर नजरें
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, "बिहार में एनडीए का नारा होगा — ‘100 में 60 हमारा, बाकी में बंटवारा’। वहां जनता मोदी जी की नीतियों पर भरोसा करती है, क्योंकि यह सरकार सबके जीवन में रोशनी लाती है।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए फिर सत्ता में लौटेगा।
2027 यूपी चुनाव पर भी बड़ा बयान
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा किया। कहा है कि, "यूपी में हम 2017 के नतीजे दोहराएंगे।" मौर्य के मुताबिक, उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से बीजेपी और एनडीए का मनोबल बढ़ा है और जनता डबल इंजन की सरकार के साथ खड़ी है।
विपक्ष का पलटवार
उधर बिहार में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने मौर्य के दावे को खारिज कर दिया है। विपक्षी दलों का कहना है कि इस बार बिहार की जनता बदलाव चाहेगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। सियासी बयानबाज़ी के चलते पटना से लखनऊ तक माहौल गरमा गया है।