असीम मुनीर पर भड़के ओवैसी…!
कह डाला सड़क छाप आदमी…
19 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर के हालिया परमाणु हमले वाले बयान को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि पाक आर्मी चीफ की भाषा सड़कछाप आदमी जैसी है और यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे बयान अमेरिका की जमीन से दिए जा रहे हैं, जो भारत का रणनीतिक साझीदार है।
अमेरिका से हो रही गीदड़भभकी
असीम मुनीर इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं और वहां से भारत के खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। हाल ही में फ्लोरिडा में पाकिस्तानी समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ किसी संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के अस्तित्व पर संकट आया, तो वह “आधी दुनिया को ले डूबने” के लिए तैयार हैं। मुनीर ने अपने देश के परमाणु हथियारों का हवाला देते हुए भारत को सीधे-सीधे धमकी दी। स्टॉकहोम इंटरनेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के अनुसार, जनवरी 2025 तक पाकिस्तान के पास करीब 170 परमाणु हथियार थे।
डिफेंस बजट बढ़ाने की वकालत
ओवैसी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान की सेना और डीप स्टेट से लगातार बने खतरे को देखते हुए भारत को अपना रक्षा बजट बढ़ाना चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहा जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार को केवल विदेश मंत्रालय के बयान से आगे बढ़कर इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रिया देनी चाहिए।
अमेरिका के सामने मजबूती से रखना होगा मुद्दा
ओवैसी ने मांग की कि भारत सरकार को यह मामला अमेरिका के सामने मजबूती से उठाना चाहिए। उनके मुताबिक, “यह केवल कूटनीतिक औपचारिकता का मामला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा का प्रश्न है।” उन्होंने कहा कि अमेरिकी धरती से भारत को धमकाना न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि अमेरिका के रणनीतिक साझेदारी के दावों पर भी सवाल खड़े करता है।
भारत का स्पष्ट संदेश
मुनीर के बयान पर भारत के विदेश मंत्रालय ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। मंत्रालय ने कहा कि भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह परमाणु ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “परमाणु हथियार का डर दिखाना पाकिस्तान की पुरानी आदत है।”