टीम इंडिया की सफलता में PDA का प्रमुख योगदान...
सपा ने क्रिकेट में भी खोज ली जाति..!
1 months ago Written By: आदित्य कुमार वर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप के फ़ाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया, और पूरा देश इस जीत के जश्न में डूबा हुआ है। लेकिन इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने भी अपनी राजनीतिक रंगत दिखा दी। सपा ने टीम इंडिया की जीत में जाति और पीडीए (Progressive Democratic Alliance) का योगदान जोड़कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
जीत में PDA का योगदान समाजवादी पार्टी के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट में कहा गया कि भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर जो जीत हासिल की, उसमें पीडीए का अहम योगदान था। पोस्ट में आगे यह भी लिखा गया कि भविष्य में भी पीडीए ही देश के लिए जीत सुनिश्चित करेगा। सपा ने यह संदेश देते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जाति के बंधन में बांधने की कोशिश नहीं की, लेकिन भाजपा की सरकारों पर आरोप लगाया कि वे PDA को मौका नहीं देतीं।
अखिलेश यादव का परोक्ष संदेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले भी टीम इंडिया की जीत पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने खुले तौर पर नहीं लेकिन परोक्ष रूप से PDA की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “एकता जीत की बुनियाद होती है। एशिया कप जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम के सभी एकजुट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, सपोर्टिंग स्टाफ़ व देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।”
राजनीतिक सन्देश का असर वहीं इस पोस्ट के माध्यम से सपा ने न केवल जीत का जश्न मनाया बल्कि अपने राजनीतिक एजेंडे को भी टीम इंडिया की सफलता से जोड़ने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी चर्चा में रही और क्रिकेट की जीत के जश्न के साथ राजनीति की हलचल भी देखने को मिली।