सपा विधायक को पति की हत्या पर न्याय दिलाने की तारीफ करना पड़ा महंगा…
पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की विधायक पूजा पाल को सदन में की गई CM योगी और BJP सरकार की तारीफ के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। यह जानकारी खुद सपा चीफ द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के माध्यम से दी गई। पत्र में लिखा गया कि पूजा पाल द्वारा लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियां की गईं और चेतावनी देने के बाद भी इन गतिविधियों पर रोक नहीं लगी, जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचा।
गंभीर अनुशासनहीनता का आरोप
अखिलेश यादव ने पत्र में स्पष्ट किया कि पूजा पाल का आचरण न केवल पार्टी विरोधी है, बल्कि गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में भी आता है। इसी कारण उन्हें समाजवादी पार्टी और उसके सभी पदों से हटाया जाता है। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि अब वे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम या बैठक में हिस्सा नहीं लेंगी और न ही उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया जाएगा।
सदन में की थी तारीफ
गौरतलब है कि पूजा पाल उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की चायल सीट से विधायक हैं। हाल ही में प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून-व्यवस्था और जीरो टॉलरेंस नीति की सार्वजनिक रूप से तारीफ की थी। ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ पर चर्चा के दौरान पूजा पाल ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी ने उनके पति की हत्या के मामले में न्याय दिलाया और माफिया जैसे अपराधियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पूजा पाल के इस बयान को पार्टी लाइन के खिलाफ माना गया, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कड़ा कदम उठाया गया।